IAS Success Story: यूपीएससी में घर बैठे कैसे हासिल करें सफलता? आईएएस Prerna Singh से जानें जरूरी टिप्स
Prerna Singh Success Story: यूपीएससी (UPSC) में हर कोई अपने अलग अंदाज से तैयारी करता है. इनमें से कुछ लोगों को जल्दी सफलता मिल जाती है, तो कुछ लोगों को लंबा संघर्ष करना पड़ता है.
![IAS Success Story: यूपीएससी में घर बैठे कैसे हासिल करें सफलता? आईएएस Prerna Singh से जानें जरूरी टिप्स IAS Success Story How to prepare for UPSC Civil Services at home Know important tips from IAS Prerna Singh UPSC CSE 2016 IAS Success Story: यूपीएससी में घर बैठे कैसे हासिल करें सफलता? आईएएस Prerna Singh से जानें जरूरी टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/d21fcb320ae31036f55bd9a82e1f5174_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Prerna Singh: कोरोना महामारी का दौर चल रहा है और ऐसे में तमाम कैंडिडेट यूपीएससी (UPSC) की तैयारी घर बैठकर कर रहे हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता कि इसका सही तरीका क्या है. आज आपको आईएएस अफसर प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने सटीक रणनीति और कड़ी मेहनत की बदौलत इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने बहुत ही सटीक रणनीति अपनाई जो काफी कारगर रही. चलिए आपको इस रणनीति और प्रेरणा के सफर के बारे में बता रहे हैं.
इस तरह बेस करें मजबूत
प्रेरणा सिंह के मुताबिक सबसे पहले उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक की एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए. अगर ज्यादा समय ना हो तो कक्षा 9 से 12 तक की किताबें जरूर पढ़ें. इस तरह सभी उम्मीदवार अपना बेस मजबूत कर सकते हैं. जब आपकी बेसिक्स क्लियर हो जाए उसके बाद अपने सिलेबस के अनुसार किताबों को गहराई से पढ़ें. आप अपनी इच्छा के अनुसार एक शेड्यूल बनाएं और हर दिन उसी के अनुसार पढ़ाई करें. उनके मुताबिक घर बैठकर ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर फोकस करें और करंट अफेयर्स पर गहराई से नजर रखें.
सफलता के लिए रिवीजन बेहद जरूरी
प्रेरणा सिंह का मानना है कि तैयारी करते वक्त आप अपनी किताबों से छोटे-छोटे नोट्स बना लें. इनसे आप कम समय में अपने पूरे सिलेबस का आसानी से रिवीजन कर सकते हैं. उनके मुताबिक रिवीजन की बदौलत ही आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. छोटे-छोटे नोट्स से आप अपने सिलेबस को संक्षेप में कई बार पढ़ सकते हैं. यह नोट्स परीक्षा से पहले आपका काफी समय बचाते हैं.
यहां देखें प्रेरणा का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को प्रेरणा की सलाह
प्रेरणा के मुताबिक तैयारी के बाद आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी होता है. जब तक आंसर को प्रभावी तरीके से नहीं लिख पाएंगे तब तक नंबर हासिल नहीं कर सकते. आंसर लिखते समय उसमें तथ्य और डायग्राम जरूर बनाएं ताकि आपका आंसर ज्यादा प्रभावी हो सके. उनके मुताबिक आप अपना स्टडी मैटेरियल भी सीमित रखें, इससे आप अपना सिलेबस आसानी से पूरा कर सकते हैं. वे कहती हैं कि लगातार मेहनत करने से ही यूपीएससी में सफलता मिलती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)