Success Story Of IAS Topper Ankita Jain: पिछले करीब 2 सालों से दुनियाभर में कोरोना (Corona) महामारी का प्रकोप चल रहा है. इसकी वजह से सभी की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. देश ने लंबे समय तक लॉकडाउन झेला. इसकी वजह से लंबे समय तक लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा. यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स पर इसका काफी असर पड़ा. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने महामारी के इस दौर में सफलता हासिल की. कई साल तक संघर्ष करने के बाद अंकिता का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया. आइए जानते हैं कि उन्होंने किस तरह अपनी तैयारी को मजबूत बनाया.
सिविल सेवा के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी
दिल्ली की रहने वाली अंकिता का बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था. उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. बीटेक के बाद उन्हें एक अच्छे पैकेज वाली प्राइवेट नौकरी मिल गई. कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी. अंकिता के पति आईपीएस ऑफिसर हैं. उनके परिवार में और भी कई लोग सिविल सेवा में हैं.
अंकिता ने साल 2017 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. इस बार उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और आईएएस सेवा नहीं मिली. उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली और साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी करती रहीं. तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
महामारी के दौरान इस तरह की तैयारी
अंकिता के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया और ऑनलाइन सोर्सेस से तैयारी मजबूत की. उन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से इंटरनेट पर मौजूद मटेरियल का इस्तेमाल किया और ज्यादा से ज्यादा समय तैयारी के लिए निकाला. उनका मानना है कि आज के दौर में इंटरनेट से आप अपनी तैयारी को काफी मजबूत कर सकते हैं. खासतौर से कोरोनावायरस के दौर में ऑनलाइन कोचिंग समेत तमाम चीजें आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं.
यहां देखें अंकिता जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को अंकिता की सलाह
अंकिता जैन का मानना है कि सबसे पहले तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए. जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं तब स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ें. पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे नोट्स जरूर तैयार कर लें. इससे आपको बाद में रिवीजन करने में आसानी होगी. आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट से अपनी तैयारी का आकलन करें. अपनी गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारें और हर बार बेहतर प्रयास करें. इस स्ट्रेटेजी से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI