IAS Success Story: अखबार और इंटरनेट की मदद से कैसे करें यूपीएससी की तैयारी? Himanshu Gupta से जानें अहम टिप्स
Himanshu Gupta Success Story: हिमांशु ने बिना कोचिंग किए सिविल सेवा की परीक्षा को लगातार तीन बार पास करके मिसाल कायम की है. उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है.
Success Story Of IAS Topper Himanshu Gupta: आज के दौर में देश और दुनिया में इंटरनेट एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हो चुका है. घंटों के काम इंटरनेट की मदद से मिनट में हो जाते हैं. सिविल सेवा की तैयारी के लिए इंटरनेट और अखबार पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 139 हासिल कर आईएएस बनने वाले हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) की कहानी बताएंगे. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के छोटे से कस्बे के रहने वाले हिमांशु ने कड़ी मेहनत की बदौलत लगातार तीन बार यूपीएससी परीक्षा पास की. उन्होंने तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग की मदद नहीं ली और घर बैठे आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
अखबार पढ़ने की आदत ने बदली जिंदगी
हिमांशु साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता शॉपकीपर हैं और माता ग्रहणी हैं. हिमांशु प्रतिदिन अपने पिता की दुकान पर जाते थे और वहां अखबार पढ़ते थे. अखबार पढ़ते पढ़ते उनके अंदर यूपीएससी को लेकर उत्साह जाग गया. अखबार पढ़ने की आदत ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला कर लिया. हिमांशु ने अखबार और इंटरनेट की मदद से आगे बढ़ने का निर्णय लिया और इसमें उन्हें मन मुताबिक सफलता भी मिली.
ऐसे बनाई रणनीति
हिमांशु ने कोचिंग करने के बजाय सेल्फ स्टडी करने का फैसला किया. उन्होंने सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं और फिर उसके बाद स्टैंडर्ड बुक से तैयारी की. हिमांशु ने पहले प्रयास में साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास की और रैंक के मुताबिक उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिली. फिर 2019 में उन्होंने सफलता हासिल की और इस बार इंडियन पुलिस सर्विस मिली. उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2020 में तीसरी बार परीक्षा पास कर आईएएस सेवा हासिल कर ली.
यहां देखें हिमांशु गुप्ता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को हिमांशु की सलाह
हिमांशु का मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी छोटे कस्बे या गांव में रहकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट की मदद लेनी होगी और हर दिन अखबार पढ़ना होगा. वह कहते हैं कि आप सबसे पहले रणनीति बनाएं और उस पर अच्छी तरह अमल करें. अगर आप लगातार कड़ी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, इस तरह चेक करें रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI