Success Story Of IAS Topper Sameer Saurabh: अक्सर आपने सुना होगा कि अगर आप यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सोशल लाइफ और सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर हो जाना चाहिए. तमाम टॉपर्स भी अपने अनुभव शेयर करते हुए यह बात कहते हैं. लेकिन कुछ सफल उम्मीदवारों की कहानी बेहद दिलचस्प है. आपको आईएएस अफसर समीर सौरभ (Sameer Saurabh) की कहानी बताएंगे. समीर ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी तैयारी के लिए किया और उसका भरपूर फायदा उन्हें मिला. उन्होंने लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया. उनकी कहानी और उससे मिली सीख जान लेते हैं.


ऐसा रहा शुरुआती सफर 


समीर सौरभ बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई. इंटरमीडिएट के बाद समीर ने जेईई का एग्जाम क्लियर कर लिया और उन्हें आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिल गया. ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. समीर ने तैयारी के लिए एक अलग तरह की रणनीति बनाई और सोशल मीडिया पर मौजूद जरूरी मटेरियल का काफी इस्तेमाल किया है. उन्होंने स्मार्ट स्टडी करके समय बचाया और खूब रिवीजन किया.


IAS Success Story: यूपीएससी में कैसे चुनें सही ऑप्शनल? आईएएस Varjeet Walia की स्टोरी से मिलेगा सही गाइडेंस


अलग अंदाज में की तैयारी


अब ज्यादातर कैंडिडेट स्मार्ट स्टडी करना पसंद करते हैं. समीर सौरभ ने बेहतर रणनीति बनाकर यूपीएससी की तैयारी की और 2017 में पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली. उनकी रैंक 142 रही, जिसकी वजह से उनका चयन आईपीएस सेवा के लिए हुआ. उनका मन हमेशा से आईएएस अफसर बनने का था, ऐसे में आईपीएस की ट्रेनिंग करने के दौरान भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी. उन्होंने 2018 में ऑल इंडिया रैंक 32 हासिल कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.


यहां देखें समीर का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को यह सलाह देते हैं समीर सौरभ


समीर सौरभ यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ने की सलाह देते हैं. वे कहते हैं कि अपनी तैयारी का समय समय पर एनालिसिस करें. जहां भी आपको गलतियां लगें उन्हें सुधारें. आंसर राइटिंग की जमकर प्रैक्टिस करें. उनका मानना है कि आप सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके भी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. समीर स्मार्ट स्टडी पर फोकस करने की सलाह देते हैं. 


यह भी पढ़ेंः ​​UPSC Interview Tricky Questions: 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए? ​​UPSC कैंडिडेट ने दिया ये जवाब...


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI