IAS Success Story: सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले Jayant Nahata से जानें प्रीलिम्स का सक्सेस मंत्र
Jayant Nahata Success Story: जयंत ने अपने सभी प्रयासों में प्रिलिमनरी परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल किए. करीब 3 साल के संघर्ष के बाद उनका सिविल सेवा का सपना पूरा हो गया.
![IAS Success Story: सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले Jayant Nahata से जानें प्रीलिम्स का सक्सेस मंत्र IAS Success Story How to prepare strategy for UPSC Preliminary exam Know important tips from Jayant Nahata UPSC CSE 2020 AIR 56 IAS Success Story: सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले Jayant Nahata से जानें प्रीलिम्स का सक्सेस मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/15cf3b7d11ecb79d6a77f1c44c2185d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Jayant Nahata: तमाम कैंडिडेट्स का यह मानना होता है कि यूपीएससी (UPSC) में सफलता पाने के लिए सबसे पहले प्रिलिमनरी एग्जाम (Preliminary Exam) को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनानी चाहिए. यह मंजिल की तरफ बढ़ने का पहला कदम होता है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 56 हासिल करने वाले जयंत नहाता (Jayant Nahata) के बारे में बताएंगे. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. खास बात रही कि हर बार उन्होंने प्रीलिम्स में अच्छे नंबर हासिल किए. चलिए उनसे महत्वपूर्ण टिप्स जान लेते हैं.
आईआईटी से हासिल की इंजीनियरिंग की डिग्री
जयंत नहाता मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं. लेकिन उनका ज्यादातर समय राजधानी दिल्ली में बीता. वे शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहे और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने जेईई का एग्जाम क्लियर कर लिया. इसके बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की. उन्हें नौकरी के कई ऑफर मिले, लेकिन उनका मन सिविल सेवा में जाने का था. इसलिए उन्होंने बेहतर स्ट्रेटेजी के साथ तैयारी शुरू कर दी. जयंत को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली. हालांकि उन्होंने हर बार प्रीलिम्स में अच्छे नंबर हासिल किए.
UPSC Exam: आईएएस बनना चाहते हैं? इस स्ट्रीम को चुनेंगे तो मिलेगा फायदा, स्टूडेंस्ट्स की है पहली पसंद
प्रीलिम्स की स्ट्रेटेजी के लिए जरूरी टिप्स
जयंत के मुताबिक सबसे पहले आपको यूपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए आप करंट अफेयर्स पढ़ें और बेस मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें. उन्होंने सिलेबस को समझा और अपना स्टडी मैटेरियल तैयार किया. वे कहते है कि बेहतर रणनीति के साथ तैयारी में जुटें और कड़ी मेहनत करें.
UPSC Recruitment 2022: जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट सहित कई पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
यहां देखें जयंत नहाता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को जयंत की सलाह
यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को जयंत समर्पित होकर कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं. जयंत का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)