IAS Success Story: सिविल सेवा की तैयारी के वक्त नेगेटिव लोगों को करें इग्नोर, जानें Srushti Jayant Deshmukh से टिप्स
Srushti Jayant Deshmukh Success Story: उनकी यह रणनीति काफी कारगर रही और पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
![IAS Success Story: सिविल सेवा की तैयारी के वक्त नेगेटिव लोगों को करें इग्नोर, जानें Srushti Jayant Deshmukh से टिप्स IAS Success Story How to tackle with negativity during UPSC Preparation Know useful tips from IAS Srushti Jayant Deshmukh UPSC CSE 2018 IAS Success Story: सिविल सेवा की तैयारी के वक्त नेगेटिव लोगों को करें इग्नोर, जानें Srushti Jayant Deshmukh से टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/d338ab87176fc32fc4629ed5b5163cfb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Srushti Jayant Deshmukh: यूपीएससी सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छे माहौल की जरूरत होती है. इससे उम्मीदवारों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है और नेगेटिव विचारों से उबरने में भी आसानी होती है. आज आपको आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर अपनी मंजिल हासिल कर ली. सटीक रणनीति अपनाकर उन्होंने बेहद कम समय में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. आइए उनके सफर और उससे मिलने वाली सीख के बारे में जान लेते हैं.
इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी
सृष्टि मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. वे पढ़ाई में होशियार थी और उन्होंने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने का फैसला किया. इस दौरान ही उनका यूपीएससी की तरफ रुझान बढ़ा. उन्होंने इंजीनियरिंग के तीसरे साल से ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. जैसे ही उनकी डिग्री कंप्लीट हुई है उन्होंने पूरी तरह समर्पित होकर तैयारी की व कड़ी मेहनत की. बेहतर रणनीति के साथ सृष्टि आगे बढ़ी और पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई.
नेगेटिव लोगों को करें इग्नोर
सृष्टि जयंत देशमुख का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको नेगेटिव लोगों से पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए. ऐसे लोग आपको बार-बार डिमोटिवेट करेंगे और इससे आपकी तैयारी और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर बुरा असर पड़ेगा. बेहतर होगा कि आप इन्हें इग्नोर करें और अपनी तैयारी पर फोकस करें. सृष्टि के मुताबिक ऐसे लोग सफलता में बाधा बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और मन लगाकर कड़ी मेहनत करें.
यहां देखें सृष्टि का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को यह सलाह देती हैं सृष्टि
सृष्टि का मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी के दौरान खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रखें. उनके मुताबिक अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ योग और मेडिटेशन करेंगे तो आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित होगा. इसके अलावा आप को शांत रहकर कड़ी मेहनत करनी होगी. सृष्टि कहती हैं कि सही दिशा में मेहनत करने से आप जल्दी लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. वे कहती हैं कि अगर आप समर्पित होकर तैयारी कर रहेंगे तो मंजिल जरूर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
यहां निकली है ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)