(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Success Story: UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में हो रहे हैं फेल तो Jayant Nahata से जान लीजिए सफल होने का तरीका
Jayant Nahata Success Story: जो लोग सिविल सेवा के प्री-एग्जाम में सफलता प्राप्त कर लेते हैं, उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है. इसका फायदा मेन्स और इंटरव्यू में भी मिलता है.
Success Story Of IAS Topper Jayant Nahata: देश के लाखों युवा हर साल सिविल सेवा (Civil Services) परीक्षा में शामिल होते हैं. यूपीएससी का पहला स्टेप प्रीलिमिनरी परीक्षा (Preliminary Exam) होता है. इसमें जो लोग सफलत हो जाते हैं, उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. बड़ी संख्या में लोग प्री एग्जाम में छोटी-छोटी गलतियों की वजह से फेल हो जाते हैं. प्री-एग्जाम में फेल होने से उनकी तैयारी पर बुरा असर पड़ता है और सेल्फ कॉन्फिडेंस भी डगमगा जाता है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 56 हासिल करने वाले जयंत नहाता (Jayant Nahata) के बारे में बताएंगे. जयंत ने तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. लेकिन उनके सफर की सबसे खास बात यह रही कि वे तीनों बार प्री-एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास हुए. इसका फायदा उन्हें मिला और सभी प्रयासों में उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस काफी हाई रहा.
ऐसा रहा शुरुआती सफर
जयंत नहाता कोलकाता के रहने वाले हैं, लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली में बीता. वे शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहे और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने जेईई का एग्जाम क्लियर कर लिया. आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें नौकरी के कई ऑफर मिले, लेकिन उनका मन सिविल सेवा में जाने का था. इसलिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. जयंत ने तैयारी के लिए एक बेहतर शेड्यूल और स्ट्रेटेजी बनाई, जो कारगर साबित भी हुई.
प्रीलिम्स के लिए इस तरह बनाई रणनीति
जयंत के मुताबिक आपको यूपीएससी के प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. अगर आप इसमें सफल हो जाएंगे, तो आपको भविष्य में निराशाजनक स्थिति से नहीं गुजरना पड़ेगा. वे कहते हैं कि सबसे पहले सभी उम्मीदवार अपना बेस मजबूत करें. हर दिन करंट अफेयर्स पढ़ें और सिलेबस को समझकर स्टडी मैटेरियल तैयार करें. वे कहते है कि आप अपनी क्षमताओं के हिसाब से पढ़ाई के घंटे तय करें और सही शेड्यूल बनाकर तैयारी में जुट जाएं.
यहां देखें जयंत नहाता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को जयंत की सलाह
यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को जयंत समर्पित होकर कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं. जयंत का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.
IAS Interview: यूपीएससी इंटरव्यू नहीं हो रहा है क्लियर तो पढ़िए ये खबर, ऐसे मिलेगी आपको सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI