IAS Success Story: लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले आईएएस Sachin Gupta से जानें तैयारी के टिप्स
Sachin Gupta Success Story: तमाम लोग यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास करने के लिए लंबा संघर्ष करते हैं, लेकिन सचिन (Sachin) उन कैंडिडेट्स में शुमार हैं, जिन्होंने लगातार दो बार परीक्षा पास की.
Success Story Of IAS Topper Sachin Gupta: यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Service) में कुछ लोगों की रणनीति (Strategy) इतनी कारगर होती है कि वे कई बार यूपीएससी परीक्षा पास कर लेते हैं. आज आपको 2017 सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले सचिन गुप्ता (Sachin Gupta) की कहानी बताएंगे. सचिन ने यूपीएससी में पहले प्रयास में असफलता का सामना किया, लेकिन उसके बाद लगातार दो बार परीक्षा पास कर आईएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया. चलिए उनकी स्ट्रेटेजी के बारे में जान लेते हैं.
इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी
सचिन गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने का फैसला किया और उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उनका शुरू से ही आईएएस अफसर बनने का सपना था और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. पहले प्रयास में वह फेल हुए, लेकिन दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 575 हासिल कर ली. लेकिन इससे उन्हें आईएएस सेवा नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर प्रयास किया और ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर सपना पूरा कर लिया.
सचिन ने ऐसे बनाई स्ट्रेटजी
सचिन ने सबसे पहले यूपीएससी का सिलेबस देखा और उसके हिसाब से स्टडी मटेरियल तैयार किया. इसके बाद उन्होंने तमाम टॉपर्स के इंटरव्यू देखें और फिर अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटजी बनाई. जो बातें टॉपर्स के इंटरव्यू में अच्छी लगीं उन्होंने उसे भी स्ट्रेटजी में शामिल किया. फिर कड़ी मेहनत करने में जुट गए. उन्होंने ठान लिया था कि किसी भी कीमत पर आईएएस अफसर बनना है. इसलिए असफलता से घबराए नही और ज्यादा मेहनत कर दो बार सफलता प्राप्त की.
यहां देखें सचिन गुप्ता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को सचिन गुप्ता की सलाह
सचिन का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करते वक्त आपको सकारात्मक रवैया रखना चाहिए. अगर आप बिना घबराए सिविल सेवा की तैयारी करेंगे तो बेहतर तरीके से परीक्षा में परफॉर्म कर पाएंगे. सचिन का मानना है कि आप को मजबूत इरादों के साथ यूपीएससी के मैदान में उतरना चाहिए. यहां आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें और अपना लक्ष्य हासिल कर लें.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI