Success Story Of IAS Topper Shivani Goel: दिल्ली की रहने वाली शिवानी गोयल ने दिखा दिया कि अगर कोई भी छात्र लगन और मेहनत से तैयारी करे तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है. शिवानी ने अपने दूसरे ही प्रयास में साल 2017 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा 15वीं रैंक के साथ पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया. दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने वाली शिवानी को परीक्षा देने के लिये 1 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. क्योंकि वे उस वक्त तक न्यूनतम उम्र सीमा तक नहीं पहुंची थी. शिवानी शुरू से ही इस बात को लेकर फोकस थी कि उन्हें लाइफ में क्या करना है. अपने पहले प्रयास में असफल रहने के बाद उन्होंने और कड़ी मेहनत की और दूसरी बार में ना केवल सेलेक्ट हुईं बल्कि टॉपर भी बनीं. चलिए जानते हैं उनके सफर के बारे में. उन्होंने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए गए इंटरव्यू में अपनी तैयारी को लेकर खुलकर बात की.


ऐस्से के लिए ऐसे करें तैयारी
शिवानी कहती हैं कि ऐस्से के विषय में जानकारी पाने के लिए आपको पिछले साल के प्रश्न-पत्र देखने चाहिए. इससे आपको अंदाजा होगा कि कुछ विषय ऐसे होते हैं जिनसे हर अल्टरनेट ईयर में प्रश्न आते हैं. जैसे वुमेन, एजुकेशन, एनवायरमेंट आदि. ऐसे में आप इन विषयों की तैयारी पहले से कर सकते हैं. आप निबंध की शुरुआत किसी कहानी, कोट या घटना से भी कर सकते हैं. 


रोजाना लिखने की करें प्रैक्टिस 
शिवानी कहती हैं कि कई बार कैंडिडेट्स मिलता-जुलता विषय आने पर वह लिख देते हैं, जिसकी वह तैयारी करके गये होते हैं. बल्कि ऐसा नहीं करना चाहिए, जो प्रश्न में पूछा गया है सिर्फ उसके बारे में लिखना चाहिए. विषय से भटकें नहीं. रोजाना लिखने की प्रैक्टिस करें.


यहां देखें शिवानी गोयल द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए गए इंटरव्यू का वीडियो 



पिछले साल के पेपर जरूर देखें
शिवानी कहती हैं कि सिलेबस हर पेपर के लिए बेहद अहम होता है. एथिक्स की तैयार करने से पहले सिलेबस सामने रखकर बैठें. पिछले साल के पेपर जरूर देखें. साथ ही यह आवश्य देखें कि टॉपर्स ने किस प्रकार प्रश्न के उत्तर लिखे हैं. जिस बिंदु पर चर्चा हो रही हो केवल उसी पर ही बात करें. अगर आप परीक्षा के पहले जमकर अभ्यास करेंगे और पिछले साल के पेपर देख लेंगे तो आपको समस्या नहीं होगी. यह ध्यान रखें कि एथिक्स और ऐस्से दोनों महत्वपूर्ण सबजेक्ट हैं, ये आपको अच्छे अंक दिलाने में मदद कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI