Success Story Of IAS Topper Abhishek Verma: हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले अभिषेक वर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल की. उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 32वीं रैंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया. वह इसके पहले आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन कर चुके थे. ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया. अभिषेक ने पहला प्रयास साल 2016 में किया. लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अधिक तैयारी करते हुए दूसरे प्रयास में साल 2017 में ना केवल परीक्षा पास की बल्कि 32वीं रैंक के साथ टॉप भी किया. अभिषेक वर्मा ने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में अपनी तैयारी को लेकर खुलकर बात की. चलिए जानते हैं उनके इस सफर के बारे में...


कोचिंग को नहीं मानते जरूरी 
अभिषेक कोचिंग को अधिक महत्व नहीं देते हैं. उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिये ऑनलाइन बहुत सारा मैटीरियल मौजूद हैं. आप वहां से चीजों को पढ़ सकते हैं. साथ ही सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है. लेकिन अगर आपको कोचिंग ज्वॉइन करना ठीक लगता है तो आप ऐसा कर सकते हैं.


सफलता का मंत्र
अभिषेक कहते हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी स्टार्ट करने से पहले हर किसी को तीन बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. नंबर एक कि वह यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस चेक करे. दूसरा पिछले साल के क्वैश्चन पेपर जरूर देखें. तीसरा और अहम बिंदु सिलेबस जानने और पिछले साल के प्रश्न पत्र की जांच करने के बाद बुक लिस्ट तैयार करें. किताबों का चुनाव काफी सोच-समझकर करना चाहिए. कम से कम किताबें इकट्ठी करें और जमकर रिवीजन करें.


यहां देखें अभिषेक वर्मा द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया इंटरव्यू का वीडियो



ऑप्शनल का चुनाव सोच समझकर करें
अभिषेक कहते हैं कि इस क्षेत्र में आने के पीछे आपका मोटिवेशन तगड़ा होना चाहिए. उनका ऑप्शनल मैथ्स था. वह कहते हैं कि ऑप्शनल वही चुनें जिसमें आपको रुचि हो. ग्रेजुएशन में अगर आपके पास वह विषय रहा है तो तैयारी करने में आसानी होती है. जितना संभव हो अभ्यास करें. अगर आपको किसी भी विषय में कुछ समझ न आए तो इंटरनेट की सहायता जरूर लें.


अभिषेक की सलाह
अभिषेक कहते हैं कि सिलेबस खत्म होने के बाद जमकर अभ्यास करें और टेस्ट पेपर सॉल्व करें. साथ ही सबसे अहम बात टेस्ट पेपर बिलकुल परीक्षा जैसे माहौल में हल करें. टेस्ट पेपर देने के साथ ही आंसर राइटिंग भी बेहद जरूरी है. कड़ी मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं होता. खूब मेहनत करें, सही दिशा में स्ट्रेटजी बनाकर तैयारी करें आपको सफलता आवश्य मिलेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI