UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा में सफल न होने पर, कई लोग निराश हो जाते हैं.ऐसे में वह प्रयास करना बंद कर देते हैं. लेकिन जो लोग असफलता के बाद धैर्य रख कर तैयारी करते रहते हैं, उन्हें  एक न एक दिन सफलता जरूर प्राप्त होती है. ऐसी ही कहानी है बिसखा जैन की है, जिनका पांचवें प्रयास में IAS बनने का ख्वाब पूरा हुआ.


बिसखा लगातार तीन विफलताओं से निराश हो गई थी. इसके बाद वह सीए की नौकरी में शामिल हो गई. लेकिन बिसखा जैन (Bishakha Jain) ने अपनी तैयारी जारी रखी और आखिर में वह सफलता भी हुई. पांच प्रयासों के बाद, उन्हें सफलता मिली.इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर परिस्थिति में उन्होंने खुद को दृढ़ बनाए रखा. बिसखा ने साल 2015 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी. इसमें वह सफल नहीं होई,दूसरे प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंची, लेकिन इस बार भी उसका सपना पूरा नहीं हो सका. तीसरे प्रयास में भी वह असफलता रहीं. इसके बाद उन्होंने एक कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी ज्वाइन कर ली.


असफलताओं से न डरें


नौकरी के बाद भी बिसखा जैन ने अपनी तैयारी जारी रखी और एक चौथा प्रयास किया, जिसमें वह प्री परीक्षा पास नहीं कर पाई.उन्होंने एक बार फिर कोशिश की और उसने प्री परीक्षा पास कर ली. फिर उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और मेन्स की तैयारी शुरू कर दी. इस बार उनकी किस्मत ने साथ दिया और उनका चयन के साथ ही ख्वाब पूरा हुआ. बिसखा जैन (IAS Bishakha Jain) का कहना है कि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को असफलताओं से डरना नहीं चाहिए. रणनीति में बदलाव कर परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है.


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: कई प्रयासों में मिली असफलता के बाद भी राम्या ने नहीं मानी हार, 6वें प्रयास में मिला मुकाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI