IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा(यूपीएससी सीएसई) की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना न जाने कितने अभियार्थी देखते हैं इसकी तैयारी करते हैं.लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता है. आज हम बार कर रहे हैं डॉक्टर और IAS अक्षिता गुप्ता की. जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा पास की. अक्षिता ने इस परीक्षा में 69वीं रैंक हासिल की थी.
अंबाला जिले के बराड़ा शहर की रहने वाली अक्षिता का परिवार वर्तमान में चंडीगढ़ में रह रहा है.उनके पिता पवन गुप्ता, सार्थक मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 12A, पंचकूला के प्रधानाचार्य हैं.उनकी मां मीना गुप्ता राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़, पंचकूला में गणित की लेक्चरर हैं. 2018 में अक्षिता गुप्ता को सिविल सेवा परीक्षा की कोई जानकारी नहीं थी. करीब तीन साल बाद, अक्षिता ने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा(यूपीएससी सीएसई) की परीक्षा को पास कर लिया और ऑल इंडिया रैंक 69 पाई.
खुद से की ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी
अक्षिता ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. वह कॉलेज के तीसरे साल में थी तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह चीजों को बड़े परिप्रेक्ष्य से देखना चाहती हूं. इसलिए, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी. उन्होंने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी अपने आप से की. उन्होंने अपने ऑप्शनल में अच्छा स्कोर किया क्योंकि वह रोजाना रिवीजन करती थी. वह कहती हैं कि उन्होंने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट में 500 में से 299 अंक हासिल किए.
15 मिनट का ब्रेक मिलने पर पढ़ाई
अक्षिता अस्पताल में 14 घंटे की नौकरी के बीच 15 मिनट का ब्रेक मिलने पर पढ़ाई करती थीं. उनका ध्यान उन सब्जेक्ट को तैयार करने और रिवाइज करने पर था, जिनमें उन्होंने अच्छा स्कोर नहीं किया था. मेन्स में अपने ऑप्शनल एग्जाम के लिए, उन्होंने ऐसे सब्जेक्ट तैयार किए जिनमें सर्जरी और शरीर रचना जैसे अधिक कोशिश की जरूरत थी.
यह भी पढ़ें-
IAS Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की UPSC परीक्षा की मार्कशीट वायरल, देखें उनके मार्क्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI