IAS Success Story: इस IAS ने दिया यूपीएससी परीक्षा पास करने का मंत्र, कही ये बात
UPSC Success Story: कार्तिक जीवाणी ने यूपीएससी परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी. उनका कहना है की आईएएस की तैयारी करने के लिए हर दिन 08 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए.
Success Story of IAS: यदि मन में किसी मंजिल को पाने का संकल्प, जज्बा हो तो यकीन मानिए कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं होती.कुछ ऐसी ही कहानी है कार्तिक जीवाणी की जिन्होंने तीन बार यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा दी और सफलता पाई. कार्तिक जीवाणी ने सन 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में 94 वीं, सन 2019 में 84 वीं और सन 2020 की परीक्षा में 8वीं रैंक प्राप्त कर अपना आईएएस बनने का सपना साकार किया.इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की.
कार्तिक जीवाणी ने आईएएस बनने तक हार नहीं मानी. उन्होंने तीन बार इस कठिन परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा किया. गुजरात के सूरत के रहने वाले कार्तिक ने अपनी 12वीं की पढ़ाई साइंस से पूरी की.उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा दी और आई आई टी बॉम्बे में एडमिशन लिया.
उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए सिविल सेवा की परीक्षा देने का मन बनाया और परीक्षा दे डाली लेकिन वह फेल हो गए.तब उन्हें समझ आया कि अच्छे से तैयारी करने के बाद ही परीक्षा में देना सही होगा.फिर क्या था उन्होंने परीक्षा की अच्छे से तैयारी शुरू कर दी. कार्तिक ने सन 2017 में 94 वीं रैंक के साथ पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा को पास की. लेकिन उन्हें इतने से संतोष नही हुआ.आईपीएस सेवा में कार्यरत होने के बाद भी फिर से वह आगे की परीक्षा की तैयारी में जी जान से जुट गए. सन 2019 में 84 वीं रैंक के साथ उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा पास की.
8 वीं रैंक की प्राप्त
कार्तिक ने आईएएस बनने के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात पढ़ाई की.चूंकि उनकी आईपीएस पद की भी ट्रेनिंग भी चल रही थी.इसलिए वह 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आ गए और 10-10 घंटे तक पढ़ाई की. सन 2020 में कार्तिक फिर से परीक्षा दी इस बात उन्होंने यह परीक्षा 8 वीं रैंक के साथ पास की. इस तरह उनका आईएएस बनने का सपना साकार हुआ. वह गुजरात के सबसे अधिक रैंक पाने वाले शख्स बन गए.
अनुशासन जरूरी
कार्तिक के मुताबिक, सिविल सेवाओं में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थी को पता होना चाहिए कि उसे क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है. अनुशासन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस विषय में अभ्यर्थी की पकड़ मजबूत है उसे पहले तैयार करें, वहीं बाकी विषयों के बारे में जानकारी जुटाएं और उसे दिलचस्पी से पढ़े. IAS की परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI