IAS Success Story: पहले ही प्रयास में IAS बनीं सौम्या, तैयारी करने के लिए बताई ये खास बात
UPSC Story: आईएएस सौम्या ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी कि एनसीईआरटी की किताबों से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.
![IAS Success Story: पहले ही प्रयास में IAS बनीं सौम्या, तैयारी करने के लिए बताई ये खास बात IAS Success Story know tips from IAS Saumya Pandey AIR 04 IAS Success Story: पहले ही प्रयास में IAS बनीं सौम्या, तैयारी करने के लिए बताई ये खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/7556e9cace9ed479c6f8d93c6d6e01c71678252263121349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में शामिल है. इस परीक्षा को पास करने के लिए युवाओं को खासी मेहनत करनी पड़ती है, हर साल परीक्षा के लिए लाखों युवा तैयारी करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते हैं. उन्हीं सफल आईएएस में से एक हैं सौम्या पांडे. वह 2017 बैच की एक युवा आईएएस अधिकारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है. सौम्या की आईएएस बनने की यात्रा यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद प्रेरणादायक है.
सौम्या पांडे की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से पब्लिक पालिसी में मास्टर की पढ़ाई की. सौम्या पांडे का IAS ऑफिसर बनने का सफर आसान नहीं था. उन्हें कई चुनौतियों और कठिनाइयों से पार पाना पड़ा. हालांकि, उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का अंत में फल मिला. सौम्या 2016 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं, उन्होंने इस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी.
समाज के लिए किया काम
आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग में सौम्या पांडे को उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया. जैसे कि क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना. उन्होंने समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए भी काम किया.
"सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर" पुरस्कार से सम्मानित
सौम्या पांडे के काम को कई लोगों ने पहचान और सराहा है. शासन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए उन्हें 2020 में "सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सौम्या पांडे की सफलता की कहानी इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण से कोई भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी कि प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी बेसिक्स से शुरू करनी चाहिए. तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है.
यह भी पढ़ें- High Court Recruitment 2023: हाई कोर्ट में निकली सहायक के 550 से ज्यादा पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)