IAS Success Story: पहले ही प्रयास में एमपी के छोटे से गांव की सुरभि ने क्लियर की UPSC परीक्षा
UPSC Success Story: आईएएस सुरभि ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक की. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने से पहले कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास किए थे.
![IAS Success Story: पहले ही प्रयास में एमपी के छोटे से गांव की सुरभि ने क्लियर की UPSC परीक्षा IAS Success Story know tips from IAS Surabhi AIR 50 IAS Success Story: पहले ही प्रयास में एमपी के छोटे से गांव की सुरभि ने क्लियर की UPSC परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/5bd1a2d566274e8018cd0d61ab6fad731674371834123349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार को सही रणनीति के तहत तैयारी करनी होती है. आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बेहतर रणनीति के दम पर प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा क्लियर की. आईएएस सुरभि गौतम ने अपने ही प्रयास में यूपीएससी की मुश्किल परीक्षा में सफलता पाई थी और आज वह यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के एक आदर्श हैं.
मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सुरभि गौतम बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं. स्कूल में अकसर वह टॉप किया करती थी. 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में सुरभि ने सीमित संसाधनों से परीक्षा की तैयारी की और 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए. आईएएस सुरभि के पिता सिविल कोर्ट में वकील और उनकी मां एक टीचर हैं. स्कूली शिक्षा पूरी हो जाने बाद उन्होंने स्टेट इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा दी और उसमें सफलता पाई. जिसके बाद वह गांव से शहर चली गईं. जहां उनका फ्लूएंट इंग्लिश न बोल पाने के चलते मजाक भी बनाया गया. लेकिन उन्होंने हारी नहीं मानी और अपनी सफलता से आलोचकों को करारा जवाब दिया. सुरभि ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था.
पहले प्रयास में की परीक्षा क्लियर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के सुरभि ने एक वर्ष तक बीएआरसी में बतौर न्यूक्लियर साइंटिस्ट कार्य किया. सुरभि ने गेट, इसरो, सेल, एमपीपीएससी पीसीएस से लेकर एसएससी सीजीएल, दिल्ली पुलिस और एफसीआई जैसे एग्जाम क्लियर किए थे. इस सब के बाद उन्होंने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा दी और अपने पहले प्रयास में ही 50वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बनीं.
यह भी पढ़ें-
IAS Success Story: दिन रात एक कर भविष्य ने पहले ही प्रयास में पाई 29वीं रैंक, जानें सफलता की कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)