​IAS Tapasya Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की गिनती होती है. इस परीक्षा को पास करना बेहद मुश्किल माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की कहानी बताने जा रहे हैं जोकि मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं और उनका आईएएस बनने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा.  


आईएएस तपस्या परिहार (IAS Tapasya Parihar) का जन्म 22 नवंबर 1992 को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के एक गांव में हुआ था. तपस्या ने अपनी स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी की और फिर इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज पुणे से कानून में पढ़ाई की. लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी परीक्षा देने का निर्णय लिया और तैयारी में जुट गईं. तपस्या को प्रथम प्रयास में असफलता मिली थी. जिसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और सेल्फ स्टडी पर विशेष फोकस करता हुए यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की. मध्यप्रदेश (MP) के नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार के पिता किसान हैं.


23वीं रैंक की हासिल
आईएएस तपस्या (IAS Tapasya) के पिता विश्वास परिहार किसान हैं. वहीं, उनके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. तपस्या ने जब अपने घर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की बात कही तो उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला. तपस्या परिहार ने जब दूसरे प्रयास के लिए पढ़ाई शुरू की तो उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाएं और मॉडल पेपर को सॉल्व किया. पहले प्रयास में असफल होने के बाद तपस्या ने अपनी रणनीति बदली थी, जिसका उन्हें फायदा भी मिला. अंत में तपस्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की. आईएएस तपस्या परिहार की शादी आईएफएस गर्वित गंगवार से शादी की थी.​ ​


यह भी पढ़ें-


​IAS Success Story: इंजीनियर बनाना चाहती थीं सिमी, लेकिन एक वाक्य ने बना दिया IAS


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI