​​IAS Success Story: आईएएस बनने का सपना देश के हर दूसरे युवा का होता है, लेकिन यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाना आसान काम नहीं है. लेकिन आज हम आपको ऐसी महिला आईएएस की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ इस परीक्षा में सफलता पाई बल्कि इस परीक्षा में शानदार रैंक भी प्राप्त की. आज हम बात कर रहे हैं आईएसएस ऑफिसर तेजस्वी राणा के बारे में..


तेजस्वी राणा ने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. तेजस्वी राणा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई कुरुक्षेत्र से ही की है. जिसके बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा दी और उन्हें आईआईटी कानपुर में एडमिशन मिल गया. आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान तेजस्वी का रुझान यूपीएससी परीक्षा ओर गया. इस परीक्षा में उन्होंने पहली बार 2015 में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया लेकिन मेंस एग्जाम में उनके हाथ निराशा लगी.


टाइम टेबल के अनुसार की तैयारी
पहले प्रयास में असफल होने के बाद तेजस्वी राणा ने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत से तैयारी की और परीक्षा में सफलता प्राप्त की. अपने दूसरे प्रयास में तेजस्वी ने यूपीएससी एग्जाम में 12वीं रैंक प्राप्त की थी. परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने सबसे पहले अपने बेसिक क्लियर किए थे. तेजस्वी राणा बताती हैं कि आईआईटी कानपुर में जब वह पढ़ाई कर रही थीं. तब उनके कॉलेज में अक्सर आईएएस ऑफिसर कार्यक्रमों में आते थे. उस दौरान उनकी स्पीच और फैसले लेने की क्षमता से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया. उन्होंने तैयारी करने के लिए एक टाइम टेबल बनाया और उसी के अनुसार अपनी अपनी तैयारी की.


यह भी पढ़ें-


​NPCIL Bharti 2023: NPCIL में निकली है बम्पर पद पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI