Success Story of IAS: यूपीएससी 2020 की परीक्षा पास कर 30वीं रैंक प्राप्त करने वाले दिव्यांशु चौधरी (Divyanshu Chaudhary) ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता पाई. आईएएस बनने के लिए उन्होंने लाखों के वेतन वाली बैंक (Bank) की नौकरी छोड़ी थी. इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने जुनून के साथ कड़ी मेहनत की थी.


जुनून के साथ कड़ी मेहनत करने पर भी वह 2019 में अपने पहले प्रयास में सफल नहीं हो सके. दूसरे प्रयास में उन्होंने अपनी गलतियों से सीख लेकर उस पर काम किया. उन्होंने किसी तरह के दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. नोट्स बनाकर सब्जेक्ट (Subject) के अनुसार पढ़ाई की और एग्जाम की तैयारी की प्लानिंग (Planning) को सिंपल रखा. पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद उनके द्वारा बनाई गई रणनीति दूसरे प्रयास में काम आई.


उन्होंने यूपीएससी 2020 की परीक्षा में 30वीं रैंक प्राप्त कर अपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया. राजस्थान के जयपुर शहर के रहने वाले दिव्यांशु ने 12वीं तक की पढ़ाई जयपुर से की थी. इंटर करने के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से बीटेक किया. डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IIM कलकत्ता से MBA किया था. उन्हें बैंक में लाखों के वेतन वाली नौकरी की. लेकिन इनका सपना आईएएस बनने का था लिहाजा उन्होंने लाखों के वेतन वाली अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दी. यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया.


यहां हो रही विभिन्न पदों पर भर्ती, 1 लाख मिलेगी सैलरी, 70 साल है अधिकतम आयु सीमा


ये दी सलाह 
दिव्यांशु ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सबसे पहले गणित चुना, उनके टीचिंग इतिहास को देखते हुए यह सब्जेक्ट उनके लिए स्कोरिंग था. उन्होंने अधिकतम इंटरनेट की सहायता से यूपीएससी की तैयारी की. दिव्यांशु दिन में करीब 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसमें 60 फीसदी समय ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional Subject) की तैयारी को देते थे. वहीं वह ताजा मुद्दों के लिए करीब दो घंटे तक अखबार पढ़ते थे.


परीक्षा के दिनों में वह करीब 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई किया करते थे. दिव्यांशु ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी कि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत के साथ ही सोच-विचार कर ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने होंगे. इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट का उपयोग करें. परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और लगातार अभ्यास करना होगा.


इस मिनिस्ट्री ने निकाली है वेकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI