IAS Success Story: यूपीएससी की खातिर छोड़ी नौकरी, चुनौतियों का डटकर किया मुकाबला और Ankita Jain बनीं आईएएस
Ankita Jain Success Story: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अंकिता जैन (Ankita Jain) ने कुछ साल नौकरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
![IAS Success Story: यूपीएससी की खातिर छोड़ी नौकरी, चुनौतियों का डटकर किया मुकाबला और Ankita Jain बनीं आईएएस IAS Success Story Left Job and prepared for UPSC After years of struggle Ankita Jain become IAS UPSC CSE 2020 AIR 3 IAS Success Story: यूपीएससी की खातिर छोड़ी नौकरी, चुनौतियों का डटकर किया मुकाबला और Ankita Jain बनीं आईएएस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/3e0890886a415accd9529e66d916f521_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Ankita Jain: यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी के लिए तमाम लोग अपने अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़ देते हैं. कई साल तक वे यहां संघर्ष करते हैं और सफलता हासिल कर अपना सपना पूरा कर लेते हैं. ऐसे ही कहानी यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) जैन की है. अंकिता ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई, लेकिन सिविल सेवा में आने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी और तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने चौथे प्रयास में आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया.
ऐसा रहा शुरुआती सफर
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता का बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था. वे पढ़ाई में होशियार थीं और उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. बीटेक के बाद उन्हें एक अच्छे पैकेज वाली प्राइवेट नौकरी मिल गई. कुछ समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी. अंकिता के पति आईपीएस ऑफिसर हैं. उनके परिवार में और भी कई लोग सिविल सेवा में हैं. उन्हें तैयारी के लिए बढ़िया माहौल मिला.
4 साल के संघर्ष के बाद मिली सफलता
अंकिता ने साल 2017 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. इस बार उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और आईएएस सेवा नहीं मिली. उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली और साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी करती रहीं. तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
यहां देखें अंकिता जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को यह सलाह देती हैं अंकिता
अंकिता के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए. जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाए तब स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ें. इसके अलावा पढ़ाई के दौरान शॉर्ट नोट्स जरूर तैयार कर लें. पढ़ाई पूरी होने के बाद इन नोट्स से रिवीजन करें. मेंस परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें.
यह भी पढ़ेंः Haryana TET 2021: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)