IAS Success Story: सालों नौकरी करने के बाद यूपीएससी में जाने का मन बनाया, दो बार फेल होने पर भी नहीं हारी हिम्मत, ऐसे गोपाल कृष्ण ने पूरा किया सपना
कई लोग नौकरी के दौरान यूपीएससी में आने का फैसला करते हैं. ऐसे में वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं. कई लोग पहले प्रयास में सफल हो जाते हैं, तो कुछ लोगों को लंबा संघर्ष करना पड़ता है.
Success Story Of IAS Topper Gopal Krishna: यूपीएससी में तमाम ऐसे लोग आते हैं, जो अपना करियर दांव पर लगाकर सिविल सेवा में जाने का फैसला करते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2017 में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनने वाले गोपाल कृष्ण की कहानी बताएंगे, जिन्होंने मेडिकल ऑफिसर की नौकरी छोड़कर यूपीएससी में आने का मन बनाया. उन्हें यहां सफलता प्राप्त करने में करीब 5 साल का लंबा वक्त लगा. हालांकि, उन्होंने इस दौरान खुद को मोटिवेट रखा और अपना सपना पूरा कर लिया.
करीब 3 साल नौकरी की
गोपाल कृष्ण मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं. यहीं से उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने मेडिकल ऑफिसर के रूप में 2 साल तक नौकरी की. इसमें मन नहीं लगा तो उन्होंने 1 साल ट्यूटर की नौकरी की. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया और सब छोड़कर तैयारी शुरू कर दी. यह फैसला उनके लिए काफी कठिन था, क्योंकि उनका करियर लगभग सेट हो चुका था. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी में जाने का फैसला कर लिया.
सफलता के लिए किया संघर्ष
पहली बार जब उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दी तो वे मेंस परीक्षा में अटक गए. उन्होंने जब दोबारा कोशिश की, तो वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. ऐसे में उन्होंने तीसरा प्रयास किया और 2016 में परीक्षा पास कर ली लेकिन उनकी ऑल इंडिया रैंक 786 आई. रैंक के मुताबिक उन्हें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विसेज के लिए चुना गया. उनका मन आईएएस अफसर बनने का था ऐसे में उन्होंने चौथा प्रयास किया. आखिरकार चौथे प्रयास में उनकी रैंक 265 आई और उन्हें मन मुताबिक आईएएस सेवा मिल गई.
यहां देखें गोपाल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को गोपाल कृष्ण की सलाह
गोपाल का मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी के लिए स्मार्ट स्टडी करें. अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो खुद नोट्स बनाने के बजाय किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के नोट्स ले सकते हैं. साथ ही किसी भी तरह की मदद इंटरनेट से लेकर आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. आखिर में गोपाल कहते हैं कि अगर आपको यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो खुद पर भरोसा रखें और खुद को मोटिवेट रखकर लगातार मेहनत करते रहें.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI