Success Story Of IAS Topper Ankush Kothari: आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त करने वाले अंकुश कोठारी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया. आईआईटी से ग्रेजुएशन करने वाले अंकुश इंटर्नशिप के दौरान कुछ अफसरों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस फील्ड में जाने का फैसला कर लिया. उनका मानना था कि इस परीक्षा को जरूर पास कर लेंगे. शुरुआती दो प्रयास में वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 429 प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया.
तमाम संघर्षों का किया सामना
अंकुश की मां एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल हैं और उनका सपना था कि अंकुश यूपीएससी परीक्षा पास कर अफसर बनें. अंकुश के माता-पिता काफी पहले ही एक दूसरे से अलग हो चुके थे. ऐसे में उनका पालन पोषण मां ने किया. उन्होंने अपनी जिंदगी में तमाम कठिनाइयों का सामना किया. हालांकि इन सबके बीच उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम निकाल लिया और आईआईटी में दाखिला मिल गया. यहां से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आ गया.
19 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर छोड़ा
आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन के बाद अंकित को 19 लाख रुपये सालाना तनख्वाह की नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए यह ऑफर ठुकरा दिया. वे अपने लक्ष्य को लेकर काफी क्लियर थे और यही वजह रही कि उन्होंने कड़ी मेहनत की और इस परीक्षा को पास कर अपना सपना पूरा कर लिया. खास बात यह रही कि उन्होंने तैयारी के लिए किसी तरह की कोचिंग ज्वॉइन नहीं की. सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने सफलता प्राप्त करके दिखाई.
यहां देखें अंकुश का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को अंकुश की सलाह
अंकुश का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी. वे मानते हैं कि सेल्फ स्टडी की बदौलत ही आप इस परीक्षा में पास हो सकते हैं. अंकुश का मानना है कि अगर आपके पास सीमित संसाधन है तो उनके साथ अपनी रणनीति बनाकर तैयारी करें. संसाधनों का अभाव होने पर भी आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं, बस आपके अंदर परीक्षा को लेकर जुनून होना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI