Success Story Of IAS Topper Nav Jeevan Pawar: आज आपको साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाले नवजीवन पवार की कहानी बताएंगे, जिन्होंने इस सफर में आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना किया और आखिरकार सफलता प्राप्त की. उनकी कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है. मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले नवजीवन पवार ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. उनका यूपीएससी का सफर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया. एक बार तो उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी नहीं रोकी.
यूपीएससी की तैयारी के लिए पहुंचे दिल्ली
नवजीवन का जन्म महाराष्ट्र के गांव में हुआ था और उनके पिता किसान थे. उनका बचपन बेहद परेशानियों के बीच गुजरा. वे पढ़ाई में काफी होशियार थे, इसलिए उनके परिवार वालों ने यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजने का फैसला किया. हालांकि दिल्ली में कोचिंग के दौरान एक दिन उनकी तबीयत खराब हो गई. जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उन्हें डेंगू हो गया है. ऐसे में परिवार वालों ने उन्हें अपने पास बुला लिया. यहां नवजीवन को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया.
अस्पताल में ही शुरू कर दी तैयारी
जब नवजीवन को डेंगू हुआ, तब वह यूपीएससी की प्री-परीक्षा पास कर चुके थे और मेंस की परीक्षा में महज एक महीना बाकी था. ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल में लंबा वक्त गुजारना पड़ा. इस दौरान नवजीवन को अपनी तबीयत से ज्यादा यूपीएससी की परीक्षा की चिंता थी. इतना ही नहीं, उन्होंने आईसीयू में ही पढ़ाई शुरू कर दी. यह देखकर उनका इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि नवजीवन ठान चुके थे कि परिस्थितियां जो भी हों, उन्हें यूपीएससी की परीक्षा में पास होकर खुद को साबित करना है. अस्पताल से वापस आने के बाद उन्होंने पूरी जान लगाकर तैयारी की. उनकी किस्मत ने भी साथ दिया और पहले ही प्रयास में वह सफल हो गए.
यहां देखें नवजीवन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे कैंडिडेट्स को नवजीवन की सलाह
यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को नवजीवन लगातार मेहनत करने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि इस सफर में आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी, जिससे आपको लड़कर जीतना है. कई लोग आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करेंगे लेकिन उन पर ध्यान न देकर आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना है. वे कहते हैं कि अगर आपने यूपीएससी में आने का फैसला किया है तो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी जान लगा दें. अगर आप सही रणनीति के साथ ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI