Success Story Of IAS Pradeep Singh: यूपीएससी की परीक्षा पास करने में कई लोगों को लंबा वक्त लग जाता है जबकि कुछ लोग पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर लेते हैं. आज हम आपको ऐसे कैंडिडेट की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में परीक्षा पास की. प्रदीप सिंह ने साल 2018 में 93 रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने घर वालों का नाम रोशन किया. प्रदीप बेहद साधारण परिवार से आते हैं, उनके पिता पेट्रोल पंप पर जॉब किया करते थे.


प्रदीप बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. लेकिन उनके पिता कुछ अच्छे अवसर की तलाश में काफी साल पहले इंदौर शिफ्ट हो गए थे. हालांकि गांव में पैतृक भूमि की देखभाल के चलते घर की महिलाएं गांव में रह गईं और पुरुष इंदौर चले आए. प्रदीप भी बेहतर पढ़ाई के अवसर के लिए बिहार से इंदौर शिफ्ट हो गए. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में प्रदीप ने अपने इस सफर के बारे में खुलकर बात की.


सोशल मीडिया से बनाई दूरी
प्रदीप ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी. वह सुबह से लेकर शाम तक शेड्यूल के मुताबिक पढ़ाई किया करते थे. प्रदीप ने शुरुआती शिक्षा सीबीएसई स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई आईआईपीएस डीएवीवी इंदौर से की. वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे छात्र रहे.


आर्थिक तंगी का किया सामना
प्रदीप के घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. प्रदीप के पिता ने बच्चों की पढ़ाई के दौरान काफी बड़े-छोटे बिजनेस स्टार्ट किए. लेकिन किसी में भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. यूपीएससी की कोचिंग के लिए जब प्रदीप को दिल्ली शिफ्ट होना था तो उनके पिता ने अपना घर बेच दिया. ताकि उनकी कोचिंग और रहने का खर्च उठाया जा सके. प्रदीप कहते हैं कि उनके पिता ने पैसों की दिक्कत के बीच भी कभी पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आने दी. प्रदीप जानते थे कि वह यूपीएससी की तैयारी में अधिक वक्त नहीं लगा सकते हैं. इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.


यहां देखें प्रदीप द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को प्रदीप की सलाह 
प्रदीप कहते हैं कि आपको इस परीक्षा की तैयारी के दौरान पता होना चाहिए कि आप इसकी तैयारी क्यों कर रहे हैं. आपको बुरे वक्त में इससे मोटिवेशन मिलेगा. किसी के दवाब में आकर तैयारी ना करें. प्रदीप मानते हैं कि एक एवरेज स्टूडेंट अगर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करे तो वह भी परीक्षा पास कर सकता है. प्रदीप ने इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगातार मन लगाकर तैयारी की.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI