(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Success Story: गांव में रहकर यूपीएससी की तैयारी की, तीन बार हुए फेल, लेकिन हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में अंशुमन बने आईएएस
अधिकतर लोग सोचते हैं कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोगों का आर्थिक बैकग्राउंड मजबूत होना चाहिए. हालांकि अंशुमन की कहानी यूपीएससी के बारे में फैले तमाम भ्रम को तोड़ती है.
Success Story Of IAS Topper Anshuman Raj: आज आपको साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाले अंशुमन राज की कहानी बताएंगे. बिहार के एक छोटे से गांव में रहकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया. उनकी कहानी हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है जो ग्रामीण इलाकों में रहकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. अपने यूपीएससी के सफर में उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी और आखिरकार अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.
सेल्फ स्टडी पर किया फोकस
अंशुमन बिहार के बक्सर जिले के एक गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं हुई. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने कोलकाता से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. खास बात यह रही कि उन्होंने गांव में रहकर सेल्फ स्टडी के दम पर इस परीक्षा को पास करने की ठानी. तीन प्रयासों में उन्हें असफलता मिली, लेकिन वह निराश नहीं हुए और साल 2019 में ऑल इंडिया रैंक 107 प्राप्त की. इस तरह उनका यूपीएससी का सफर पूरा हो गया.
इंटरनेट निभाता है अहम भूमिका
अंशुमन कहते हैं कि आप गांव में रहकर भी यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं, बस आपके पास बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. उन्होंने एक आईपैड की मदद से यूपीएससी की तैयारी की. वे कहते हैं कि आप सही रणनीति बनाकर लगातार मेहनत करते रहें. आप की तैयारी शहरी या ग्रामीण किसी भी जगह पर आस हो सकती है. जहां आपको परेशानी महसूस हो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
यहां देखें अंशुमन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को अंशुमन की सलाह
अंशुमन का मानना है कि आप सही स्टडी मैटेरियल के साथ आप तैयारी करें और छोटे-छोटे नोट्स बनाते चलें. इससे आपको रिवीजन करने में आसानी होगी. इसके अलावा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी होता है. आपको हर दिन न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए. उनका मानना है कि आप सीमित संसाधनों के साथ भी अगर सही तरीके से तैयारी करेंगे तो यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI