IAS Success Story: जम्मू-कश्मीर के एक गांव से निकलकर UPSC की तैयारी की, दो बार इंटरव्यू में हुए फेल, तीसरे प्रयास में अभिषेक बने आईएएस
अभिषेक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी और उन्होंने इसको अपनी मजबूती बनाकर यूपीएससी में किस्मत आजमाई. गांव में रहकर उन्होंने अपनी तैयारी की और सफलता प्राप्त कर ली.
![IAS Success Story: जम्मू-कश्मीर के एक गांव से निकलकर UPSC की तैयारी की, दो बार इंटरव्यू में हुए फेल, तीसरे प्रयास में अभिषेक बने आईएएस IAS Success Story Prepared for UPSC from a village in Jammu and Kashmi failed in interview twice then Abhishek Sharma became IAS in third attempt IAS Success Story: जम्मू-कश्मीर के एक गांव से निकलकर UPSC की तैयारी की, दो बार इंटरव्यू में हुए फेल, तीसरे प्रयास में अभिषेक बने आईएएस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/4791dcbd14d9d1e9f2117ba01544506d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Abhishek Sharma: अक्सर लोगों को लगता है कि हिंदी मीडियम से पढ़े हुए लोगों के लिए यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया रैंक 69 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले अभिषेक शर्मा की कहानी बताएंगे, जो बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने एक छोटे से गांव में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त करके अपना सपना पूरा कर लिया.
इस वजह से यूपीएससी में आने का मन बनाया
अभिषेक शर्मा की मां एसडीएम ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात थीं. वे अक्सर अपनी मां के ऑफिस जाया करते थे और वहां अधिकारियों को देखकर उनके मन में आईएएस अफसर बनने का ख्याल आया. यह सब आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने ठान लिया कि वे यूपीएससी की परीक्षा को पास कर अपना सपना जरूर पूरा करेंगे. उनके परिवार की भी यही इच्छा थी.
तैयारी के लिए दिल्ली आए
अभिषेक शर्मा मूल रूप से जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं से हुई. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, ऐसे में उन्होंने पढ़ाई के साथ खेती का काम भी किया. ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद वे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. यहां उन्होंने एक कोचिंग ज्वॉइन की, लेकिन उन्होंने कुछ महीनों बाद गांव वापस जाकर तैयारी करने का फैसला किया. उन्हें यूपीएससी में दो बार इंटरव्यू तक पहुंचकर असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली.
यहां देखें अभिषेक का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को अभिषेक की सलाह
अभिषेक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी और उन्होंने पहले प्रयास के बाद हिंदी में इंटरव्यू दिया. उनका मानना है कि अगर आप हिंदी या किसी अन्य मीडियम से पढ़े हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यूपीएससी की परीक्षा में आप सही दिशा में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उनका मानना है कि इस परीक्षा में सफलता के लिए सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी होती है. आप गांव में रहकर तैयारी करके भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)