IAS Success Story: यूपीएससी के लिए सबसे पहले बेस किया मजबूत, फिर इस तरह Prerna Singh बनीं आईएएस अफसर
Prerna Singh Success Story: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको सबसे पहले अपना बेस मजबूत कर लेना चाहिए. इससे आपको आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.
![IAS Success Story: यूपीएससी के लिए सबसे पहले बेस किया मजबूत, फिर इस तरह Prerna Singh बनीं आईएएस अफसर IAS Success Story Prerna singh strengthen her base for UPSC then she became IAS Officer know her strategy IAS Success Story: यूपीएससी के लिए सबसे पहले बेस किया मजबूत, फिर इस तरह Prerna Singh बनीं आईएएस अफसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/2e8c4a203a8581b63565978f674e7e65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Prerna Singh: आज आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाली प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) की कहानी बताएंगे. प्रेरणा ने बेहतर रणनीति की बदौलत सिविल सेवा में कम समय में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस रणनीति को अपनाकर प्रेरणा ने यूपीएससी सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करके परचम लहराया. अगर अन्य लोग भी इसी तरह की रणनीति अपनाएंगे तो उनके लिए यह काफी मददगार साबित हो सकती है.
एनसीईआरटी की किताबों से करें शुरुआत
प्रेरणा सिंह का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों से अपना बेस मजबूत कर लें. इसके बाद आप स्टैंडर्ड बुक्स का इस्तेमाल करके अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं. प्रेरणा कहती हैं कि कक्षा 6 से लेकर 12 तक की एनसीईआरटी की किताबें आपकी यूपीएससी की तैयारी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं. उनका मानना है कि अगर आपकी शुरुआत जबरदस्त होगी तो आपको आगे तैयारी करने में आसानी होगी.
स्मार्ट स्टडी और रिवीजन बेहद जरूरी
प्रेरणा के मुताबिक वर्तमान समय में यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको स्मार्ट स्टडी पर भी ध्यान देना होगा. इससे आपका समय बच जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप रिवीजन करने के लिए कर सकते हैं. वे मानती हैं कि कड़ी मेहनत और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन सफलता में अहम भूमिका निभाता है. उनके मुताबिक हर कैंडिडेट को अपना सिलेबस अच्छी तरह कंप्लीट करने के बाद ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना चाहिए.
यहां देखें प्रेरणा सिंह का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को प्रेरणा सिंह की सलाह
प्रेरणा सिंह का मानना है कि सभी कैंडिडेट्स को खुद की तैयारी का समय-समय पर एनालिसिस करना चाहिए, जिससे उन्हें अपनी एक्चुअल कंडीशन पता चल सके. जहां भी कमियां नजर आएं, वहां उन्हें सुधारें. प्रेरणा के मुताबिक समर्पित होकर कड़ी मेहनत करने पर आप यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे. उनका मानना है कि सकारात्मक रवैया भी सफलता के लिए काफी जरूरी होता है.
यह भी पढ़ेंः MHT CET 2021: JEE एडवांस से क्लैश होने के कारण 5 परीक्षाओं की तारीख बदली, ये है लेटेस्ट अपडेट
REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)