IAS Success Story: विदेशी कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की, बार-बार मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार और रवि बन गए आईएएस
यूपीएससी का सफर अनिश्चितता भरा होता है. यहां सफलता की गारंटी नहीं होती, लेकिन जो लोग असफलताओं का डटकर मुकाबला करते हैं वे आखिर में जरूर सफलता हासिल करते हैं.
![IAS Success Story: विदेशी कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की, बार-बार मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार और रवि बन गए आईएएस IAS Success Story Ravi left job for UPSC preparation failed again and again but did not give up and became IAS IAS Success Story: विदेशी कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की, बार-बार मिली असफलता लेकिन नहीं मानी हार और रवि बन गए आईएएस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07001943/Ravi-Jain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Ravi Jain: आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2019 में टॉपर्स की सूची में शुमार होने वाले रवि जैन की कहानी बताएंगे जो काफी संघर्षपूर्ण रही. उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद अच्छी नौकरी मिली, लेकिन यूपीएससी की खातिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इस क्षेत्र में आ गए. यूपीएससी में उन्हें तीन बार असफलता मिली लेकिन वे निराश नहीं हुए और लगातार मेहनत करते रहे. आखिरकार 2019 में उनकी किस्मत ने साथ दिया और उन्होंने यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया.
झारखंड में हुई शुरुआती शिक्षा
रवि मूल रूप से झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा यही हुई और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया. इसके बाद उन्हें एक विदेशी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल गई. करीब 3 साल तक नौकरी करने के बाद उनका यूपीएससी में जाने का मन बना. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह तैयारी में लग गए. हालांकि उनका यूपीएससी का सफर करीब 5 साल लंबा रहा.
ऐसा रहा यूपीएससी का सफर
रवि ने पहली बार जब यूपीएससी की परीक्षा दी, तो उन्हें असफलता मिली. उनके लिए यह एक नया एक्सपीरियंस था और उन्होंने दूसरी बार अपनी रणनीति को तैयार किया और फिर से परीक्षा दी. रवि को दूसरे और तीसरे प्रयास में भी सफलता नहीं मिली. इससे रवि निराश नहीं हुए और उन्होंने यह ठान लिया कि इस परीक्षा को पास करके ही मानेंगे. इसके लिए चौथी बार उन्होंने और बेहतर तरीके से प्रयास किया. इस बार उन्होंने न सिर्फ यह परीक्षा पास की बल्कि टॉपर्स की सूची में जगह बनाई. उनकी रैंक के मुताबिक उन्हें आईएएस सेवा के लिए चयनित किया गया.
यहां देखें रवि का दिल्ली नॉलेज ट्रेैक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे कैंडिडेट्स को रवि की सलाह
रवि का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप कोचिंग नहीं कर सकते तो निराश ना हों और इंटरनेट की मदद से अपनी तैयारी जारी रखें. वे कहते हैं कि इस परीक्षा के लिए आपको सटीक रणनीति बनाकर सही दिशा में तैयारी करनी होगी. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें जिससे आप परीक्षा के दिन बेहतर कर पाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)