IAS Success Story: यूपीएससी में इन 5 टिप्स को अपनाकर Saloni Verma बनीं आईएएस अफसर, जान लीजिए 'सीक्रेट'
Saloni Verma Success Story: अधिकतर लोग यूपीएससी (UPSC) में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन जो लोग सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, वह मंजिल हासिल कर लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Saloni Verma: सिविल सेवा (Civil Services) की तैयारी करने वाले अधिकतर उम्मीदवारों का सवाल होता है कि सफलता पाने के लिए किस तरह तैयारी करनी चाहिए? हर कोई इसको लेकर अलग राय रखता है. कुछ लोग टॉपर्स को देखकर रणनीति बना लेते हैं, तो कुछ अपनी यूनिक स्ट्रेटजी तैयार करते हैं. आज आपको बताएंगे कि यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल करने वाली सलोनी वर्मा (Saloni Verma) ने किस तरह तैयारी कर मंजिल हासिल की. उन्होंने पांच बातों का विशेष ध्यान रखा और दूसरे प्रयास में लक्ष्य हासिल कर लिया. चलिए इन बातों को जान लेते हैं.
तैयारी को लेकर शुरू में कंफ्यूज हुईं
सलोनी वर्मा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली में बीता. सलोनी ने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. उनके सामने सबसे बड़ा सवाल था कि वह किस तरीके से तैयारी करें. इसके लिए उन्होंने काफी समय लिया और फिर एक बेहतर रणनीति बनाकर तैयारी की. पहले प्रयास में कुछ गलतियों की वजह से सलोनी को सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और दूसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
IAS Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
इन 5 बातों को सबसे जरूरी मानती हैं सलोनी
सलोनी के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको पांच बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह देख लेना चाहिए और अगर संभव हो तो उसे याद कर लेना चाहिए. दूसरा ऑप्शनल बेहद सोच समझकर चुनना चाहिए. तीसरी बात है सही स्टडी मटेरियल तैयार करना. वे कहती हैं कि किताबों के अलावा जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का सहारा लें और वहां से भी जरूरी मटेरियल निकाल लें. चौथी बात है बेहतर शेड्यूल बनाना. उनके मुताबिक आपको सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बनाना चाहिए और उसके अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए. पांचवीं बात है अपनी तैयारी का एनालिसिस करते रहें और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें.
यहां देखें सलोनी का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य उम्मीदवारों को सलोनी वर्मा की सलाह
सलोनी ने बेहद सिंपल स्ट्रेटजी बनाई और अपने शेड्यूल के अनुसार कड़ी मेहनत की. उन्होंने टॉपर्स के इंटरव्यू देखे और ब्लॉग पढ़े. सलोनी का मानना है कि यूपीएससी के लिए कोचिंग जरूरी नहीं होती. यहां सफलता आपको कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी की बदौलत ही मिलेगी. वे यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सही दिशा में लगातार मेहनत करने और असफलताओं से सबक लेकर भविष्य में बेहतर करने की सलाह देती हैं.
यह भी पढ़ेंः Government Jobs: रेलवे इन पदों पर कर रहा है भर्ती, अभी करें आवेदन नहीं तो हो जाएगी देर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI