Success Story of IAS: सिविल सर्विस परीक्षा पास करने में कई प्रतिभागियों को कई साल की मेहनत करनी पड़ती है. अधिकांश लोगों को इस परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए कोचिंग भी लेनी पड़ती है. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास कर ​लेते हैं. उन्हीं में से है सर्जना जो तीसरे प्रयास में आईएएस अधिकारी​ (IAS Officer)​ बनी. वर्ष 2018 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में उन्होंने 126 की रैंक प्राप्त की थी.

​​​​सर्जना यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी करते हुए यूपीएससी ​(UPSC) ​की तैयारी करने का निर्णय लिया. वह पहले दो प्रयास में तैयारी ठीक ना होने के कारण  यह परीक्षा पास नहीं कर सकी.तीसरे प्रयास के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ने और कोचिंग लेने का मन बनाया था. लेकिन उन्होंने नौकरी तो छोड़ दी लेकिन कोचिंग ना लेकर ही खुद ही तैयारी में जुट गई.
Delhi University Recruitment 2022: 400 से अधिक एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती कर रहा डीयू, 07 फरवरी तक करें आवेदन


सीमित किताबें पढ़े
तीसरी कोशिश में आईएएस अधिकारी बनने वाली सर्जना ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में 126 वी रैंक प्राप्त की सर्जना की सफलता ऐसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो नौकरी करते हुए और बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास करने की कोशिश में जुटे हैं. यूपीएससी की तैयारी करने वाले से सर्जना का कहना है कि अधिक किताबों (Books) के बजाय सीमित किताबें पढ़नी चाहिए. साथ ही उन किताबों को बार-बार पढ़ते रहना चाहिए. उनका कहना है कि आपको गूगल पर विषयों की जानकारी, वीडियो और ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिससे आपके मन में एक भी डाउट नहीं रहेगा.


IIT Roorkee MBA Admission 2022: एमबीए में प्रवेश लेने के लिए जल्द करें आवेदन, यहां है जानकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI