IAS Success Story: गरीब लोगों की स्थिति देखकर Alok Singh ने यूपीएससी में आने का मन बनाया, जॉब के साथ ऐसे हुए सफल
कई लोगों के साथ जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे उन्हें यूपीएससी में आने के लिए प्रेरणा मिलती है. आलोक सिंह ने आदिवासियों की स्थिति देखकर आईएएस बनने का फैसला किया था.
![IAS Success Story: गरीब लोगों की स्थिति देखकर Alok Singh ने यूपीएससी में आने का मन बनाया, जॉब के साथ ऐसे हुए सफल IAS Success Story Seeing the condition of poor people Alok Singh made up his mind for UPSC he got success with his full time job know strategy IAS Success Story: गरीब लोगों की स्थिति देखकर Alok Singh ने यूपीएससी में आने का मन बनाया, जॉब के साथ ऐसे हुए सफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/504d009e26da09315a49c1ad62be0d7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Alok Singh: अगर आप यूपीएससी की तैयारी मजबूत मोटिवेशन के साथ शुरू करते हैं तो आपकी सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है. आज आपको 2018 बैच के आईएएस अफसर आलोक सिंह की कहानी बताएंगे, जिन्होंने प्राइवेट नौकरी के दौरान गरीब और आदिवासी लोगों की दयनीय स्थिति देखकर सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. उन्होंने फुल टाइम नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी थी और तीसरे प्रयास में सफल होकर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.
नौकरी के दौरान आया यूपीएससी का खयाल
आलोक सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन उनकी शुरुआती जिंदगी उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुजरी. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करके स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी हासिल कर ली. आलोक की नौकरी बहुत अच्छी थी और इसी दौरान उन्हें कुछ आदिवासी क्षेत्रों में जाने का मौका मिला. यहां उन्होंने गरीब और आदिवासी लोगों की दयनीय स्थिति देखी तो उनकी मदद करने का सोचा. काफी सोच विचार के बाद उन्हें लगाकर वे सिविल सेवा में जाकर ऐसे लोगों की मदद कर पाएंगे.
नौकरी के साथ सेल्फी स्टडी से हासिल की सफलता
तमाम लोगों का मानना होता है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो फुल टाइम नौकरी नहीं करनी चाहिए, लेकिन आलोक की राय कुछ और है. उनका कहना है कि आप फुल टाइम नौकरी के साथ सेल्फी स्टडी की मदद से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं. वे मानते हैं कि अगर आप बेहतर शेड्यूल बनाकर टाइम मैनेजमेंट करके ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यहां देखें आलोक सिंह का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य एस्पायरेंट्स को आलोक की सलाह
आलोक का मानना है कि सबसे पहले आप यूपीएससी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें, उसके बाद सिलेबस देखें. सिलेबस को अपने दिमाग में अच्छी तरह बैठा लें और उसके अनुसार अपना स्टडी मैटेरियल तैयार करें और पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं. वे मानते हैं कि अगर आप खुद को सकारात्मक और मोटिवेटेड रखकर तैयारी करेंगे तो यहां सफलता जल्दी प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)