IAS Success Story: पड़ोसी को देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी, फिर इस तरह औसत स्टूडेंट से लक्ष्य सिंघल बने यूपीएससी टॉपर
कई बार हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करती हैं. ऐसा ही कुछ लक्ष्य की जिंदगी में हुआ, जो कभी पढ़ाई से दूर भागते थे.
![IAS Success Story: पड़ोसी को देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी, फिर इस तरह औसत स्टूडेंट से लक्ष्य सिंघल बने यूपीएससी टॉपर IAS Success Story Seeing the neighbor decided to become an IAS officer then Lakshya Singhal became UPSC topper from average student IAS Success Story: पड़ोसी को देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी, फिर इस तरह औसत स्टूडेंट से लक्ष्य सिंघल बने यूपीएससी टॉपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/dd45030f9270973be791199f464ba73a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Lakshya Singhal: यूपीएससी में तमाम एवरेज स्टूडेंट कड़ी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाते हैं. आज आपको लक्ष्य सिंघल की कहानी बताएंगे, जिन्होंने पड़ोसी को देखकर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने का फैसला किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि कक्षा 9 तक पढ़ाई को लेकर लक्ष्य बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रुचि पढ़ाई में गहरी होती गई. ग्रेजुएशन के दौरान उनके पड़ोसी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली, जिसके बाद उन्होंने आईएएस बनने का फैसला कर लिया.
परिजनों को भी नहीं था भरोसा
इंटरमीडिएट के बाद लक्ष्य ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने का फैसला किया, लेकिन उनके पिता ने उन्हें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाया, ताकि वे नौकरी ना लगने पर परिवार का बिजनेस संभाल सकें. आसान भाषा में कहें तो परिवार वालों को भी यकीन नहीं था कि भी यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा पास कर पाएंगे. हालांकि कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत लक्ष्य ने दूसरे प्रयास में अपना सपना पूरा कर लिया.
पहले प्रयास से बढ़ा कॉन्फिडेंस
लक्ष्य ने पूरी मेहनत करने के बाद पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे. इसके बाद उन्हें भरोसा हो गया फिर भी इस परीक्षा को जरूर पास कर सकते हैं. सेल्फ कॉन्फिडेंस और कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 38 प्राप्त कर ली. इस तरह एक एवरेज स्टूडेंट्स ने अपने हौसले की बदौलत यूपीएससी का सपना पूरा कर लिया.
यहां देखें लक्ष्य सिंघल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को लक्ष्य की सलाह
लक्ष्य सिंघल का मानना है कि आप सेल्फी स्टडी की बदौलत यूपीएससी जैसी परीक्षा को पास कर सकते हैं. उनके मुताबिक आपको बेहतर कॉन्फिडेंस के साथ तैयारी करनी होगी और अपने जोश को हमेशा हाई रखना होगा. लक्ष्य कहते हैं कि इस एवरेज स्टूडेंट भी यहां जीरो से शुरुआत कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)