Success Story Of IAS Topper Shreshtha Anupam: आज आपको यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करके आईएएस अफसर बनने वाले श्रेष्ठ अनुपम की कहानी बताएंगे, जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी का रुख किया था. कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति की बदौलत उन्होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 19 हासिल कर ली. इस तरह श्रेष्ठ अनुपम केमिकल इंजीनियर से सिविल सर्वेंट बन गए. उनकी कहानी जानकर आप खुद को प्रेरित महसूस करेंगे.


पिता चार बार यूपीएससी में हुए थे फेल
श्रेष्ठ अनुपम मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके परिवार की पढ़ाई लिखाई हमेशा बेहतर रही और पिता ने कई दशक पहले मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की थी. चार प्रयास करने के बावजूद अनुपम के पिता आईएएस अफसर नहीं बन पाए. इसकी कसक उन्हें लंबे समय तक रही. जब श्रेष्ठ अनुपम ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, तो उनके पेरेंट्स ने यूपीएससी में जाने की सलाह दी. अनुपम ने माता पिता के सपने के लिए यूपीएससी की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली.


बचपन से पढ़ाई में रहे होशियार
श्रेष्ठ अनुपम पढ़ाई में हमेशा होशियार रहे. 12वीं में उनके पूरे जिले में सबसे ज्यादा नंबर आए थे. इतना ही नहीं इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया और दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उनकी लगन और मेहनत को देखकर उनके माता-पिता की आंखों में सालों पुराना सपना वापस लौट आया और उन्होंने अनुपम के सामने अपनी इच्छा जाहिर की. आपको जानकर हैरानी होगी कि 3 साल के अंदर अनुपम ने अपने पेरेंट्स का सपना पूरा कर दिया.


यहां देखें श्रेष्ठ अनुपम का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को श्रेष्ठ अनुपम की सलाह
अनुपम का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको खुद पर भरोसा रखना होगा और यही आपकी सफलता की कुंजी होगी. वे मानते हैं कि यहां बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत करना जरूरी होता है, लेकिन अगर आप कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा में बैठेंगे तो बेहतर कर पाएंगे. उनके मुताबिक आप सबसे पहले सिलेबस को देखें और उसके हिसाब से स्टडी मटेरियल तैयार करें. फिर अपना शेड्यूल बनाकर ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें और तैयारी का एनालिसिस भी करते रहें. 


यह भी पढ़ेंः HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें आवेदन का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI