IAS Success Story: आईएएस बनने का ऐसा जुनून कि भाई की शादी में शामिल नहीं हुईं, परिवार से दूर रहकर मधुमिता ने पास की परीक्षा
यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पण बेहद जरूरी होता है. अगर आप समर्पित होकर सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे, तो आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
![IAS Success Story: आईएएस बनने का ऐसा जुनून कि भाई की शादी में शामिल नहीं हुईं, परिवार से दूर रहकर मधुमिता ने पास की परीक्षा IAS Success Story Such a passion of becoming an IAS that did not attend the brother wedding Madhumita passed UPSC exam IAS Success Story: आईएएस बनने का ऐसा जुनून कि भाई की शादी में शामिल नहीं हुईं, परिवार से दूर रहकर मधुमिता ने पास की परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/6aa19c64a233efc5156f65bdcdc9b7a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Madhumita: अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ करने की ठान लें, तो आपको दुनिया की कोई भी ताकत लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकती. लक्ष्य के प्रति समर्पित होना बेहद जरूरी होता है. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 86 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाली मधुमिता की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए परिवार से दूर रहकर यूपीएससी की तैयारी की. यहां तक कि वे अपने चचेरे भाई की शादी में भी शामिल नहीं हुईं और आखिरकार तीसरे प्रयास में उन्होंने सिविल सर्विस का सपना पूरा कर लिया.
पिता का सपना किया पूरा
मधुमिता मूल रूप से हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली हैं. वह पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और उनके पिता चाहते थे कि वे यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनें. मधुमिता की भी इस फील्ड में जाने की प्रबल इच्छा थी, इसलिए उन्होंने करियर के किसी और विकल्प के बारे में नहीं सोचा. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बीबीए किया और उसके बाद एमए की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
ऐसा रहा यूपीएससी का सफर
मधुमिता ने साल 2017 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. बेहतर रणनीति की बदौलत वे पहले ही प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं, लेकिन फाइनल लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं. ऐसे में उन्होंने दूसरा प्रयास किया, लेकिन 2018 में वह प्री परीक्षा तक पास नहीं कर पाईं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली रहकर तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से संपर्क बहुत कम कर दिया और कड़ी मेहनत कर तैयारी करती रहीं. कड़ी मेहनत और सटीक रणनीति की बदौलत 2019 में उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली.
यहां देखें मधुमिता का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को मधुमिता की सलाह
मधुमिता का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा, जहां आप अपने लक्ष्य पर फोकस कर सकें. इसके बाद सिलेबस को अच्छी तरह देखकर तैयारी शुरू कर दें. उनके मुताबिक आप अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस रखें और सोशल मीडिया से दूरी बना लें. तैयारी खत्म होने के बाद ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट पेपर दें. इसके बाद अपनी गलतियों को पहचानें और उन्हें सुधारें. इस तरह आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)