IAS Success Story: 12वीं क्लास में फेल होने वाले सैय्यद रियाज ने नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत कर बनें IAS
आप पढ़ाई में कैसे भी रहे हों आप यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकते हैं. बस चाहिए मेहनत और लगन. महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सैयद रियाज अहमद कहानी यही बताती है.
![IAS Success Story: 12वीं क्लास में फेल होने वाले सैय्यद रियाज ने नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत कर बनें IAS IAS Success Story: Syed Riyaz who failed in 12th class did not give up, become hard working IAS IAS Success Story: 12वीं क्लास में फेल होने वाले सैय्यद रियाज ने नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत कर बनें IAS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/44eecd3ece59882930e173dc3d1110cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story Of IAS Topper Sayyed Riyaj Ahemad: अगर आप सोचते हैं कि यूपीएससी सिर्फ वही लोग पास क्लियर कर पाते हैं जो कि बचपन से पढ़ने में तेज होते हैं तो शायद आप सही नहीं है. महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले सैयद रियाज अहमद कहानी कुछ और ही बताती है. वह 12वीं क्लास में फेल हो गए थे. रियाज के टीचर ने उनके पिता से कहा कि यह जीरो है और जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता. यह सुनकर रियाज के पिता ने कहा था कि यह जिंदगी में कुछ बड़ा करेगा. उसी दिन सैयद रियाज ने यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी और आखिरकार सफलता प्राप्त कर ली.
इंटरमीडिएट तक पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे
बचपन से ही रियाज का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था. जैसे तैसे वे इंटरमीडिएट तक पहुंचे और यहां वे बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए. इसके बाद उन्हें लोगों के ताने भी खूब सहने पड़े. लेकिन उनके पिता को उन पर हमेशा भरोसा था और वे कहते थे कि रियाज कुछ बड़ा करेंगा. पिता ने यूपीएससी के सफर में भी उनका काफी साथ दिया. आखिरकार में सफल हो गए.
पांच प्रयास में मिली सफलता
सैयद रियाज अहमद के लिए यूपीएससी का सफर कुछ आसान नहीं रहा. पाचवें प्रयास में उन्हें कामयाबी मिल पाई. शुरुआती नाकामी के बाद उन्हें लगने लगा कि वह यूपीएससी पास नहीं कर पाएंगे. यहां तक कि उन्होंने तैयारी बीच में छोड़ देने की भी सोची. लेकिन उनके पिता उनकी प्रेरणा बनकर उनके साथ खड़े रहे. उनके पिता ने उन्हें समझाया और आगे तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. इतना ही नहीं पैसे की तंगी आने पर उन्होंने अपना घर बेचने तक का फैसला कर लिया था. ऐसे में रियाज को थोड़ा मोटिवेशन मिला. आखिरकार उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी और यूपीएससी परीक्षा पास कर ली.
यहां देखें सैय्यद रियाज अहमद का दिल्ली नॉलेज ट्रेक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे कैंडिडेट्स को रियाज की सलाह
रियाज कहते हैं कि अगर वे यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकते हैं तो कोई भी कर सकता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी नहीं आपका बैकग्राउंड काफी मजबूत हो. आप जीरो से शुरू करके भी सफलता हासिल कर सकते हैं. हालांकि आपको इस परीक्षा में धैर्य रखने की जरूरत है. सफलता मिलने में कई साल लग सकते हैं, ऐसे में आपको धैर्य रखकर लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. परिवार के सपोर्ट को मोटिवेशन मानकर तैयारी करते रहें. मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)