Success Story Of IAS Topper Tapasya Parihar: कोचिंग को यूपीएससी में सफलता पाने के लिए जरूरी माना जाता है, लेकिन यूपीएससी परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया रैंक 13 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाली तपस्या परिहार की कहानी कुछ अलग है. तपस्या को कोचिंग से कोई खास लाभ नहीं हुआ. तपस्या ने अपने पहली कोशिश से पहले ही कोचिंग ज्वॉइन की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. जिसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया और सफलता प्राप्त कर ली. उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है.
सेल्फ स्टडी पर भरोसा
तपस्या मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. वह पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की. जिसके बाद उन्होंने पुणे से लॉ की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी में आने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने कोचिंग ज्वॉइन कर ली, लेकिन पहले प्रयास में वे प्री परीक्षा में फेल हो गईं. इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली.
प्री परीक्षा के लिए अपनाएं यह रणनीति
तपस्या का मानना है कि प्री परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपने सिलेबस को डिवाइड कर लेना चाहिए. कम से कम किताबों के साथ आपको तैयारी करनी चाहिए ताकि रिवीजन करने में आसानी हो. उनका मानना है कि आपको अपने सब्जेक्ट से संबंधित करंट अफेयर्स पर पैनी निगाह रखनी चाहिए. इससे आपकी तैयारी काफी मजबूत होती है. अगर आप सही शेड्यूल बनाकर प्री-परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो आप इसे पहले प्रयास में पास कर सकते हैं.
यहां देखें तपस्या का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को तपस्या की सलाह
तपस्या का मानना है कि यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. आप अपने सिलेबस के अनुसार अपना टाइम टेबल बना लें और गंभीर होकर पढ़ाई शुरू कर दें. ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें और मॉक टेस्ट पेपर दें. अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
UGC NET Registration 2021: यूजीसी नेट के लिए जल्द कर लें अप्लाई, 5 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI