IAS Success Story: UPSC ने बदली पढ़ाई को लेकर गंभीर ना रहने वाले जुनैद अहमद की जिंदगी, सालों संघर्ष करने के बाद हुए सफल
अगर कोई व्यक्ति एक बार कुछ करने की ठान ले, तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती. ऐसी ही कहानी जुनैद की है, जो लोगों के लिए प्रेरणादायक है.
Success Story Of IAS Topper Junaid Ahmad: यूपीएससी को लेकर समाज में कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. इनमें एक अफवाह यह भी है कि इस परीक्षा को केवल ब्रिलियंट स्टूडेंट ही पास कर सकते हैं. जबकि हर साल तमाम ऐसे लोग इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं, जो पहले कभी एवरेज स्टूडेंट रहे थे. ऐसे लोग समाज में प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और तैयारी करने वाले तमाम स्टूडेंट इनसे मोटिवेट होते हैं. आज आपको यूपीएससी परीक्षा 2018 के टॉपर जुनैद अहमद की कहानी बताएंगे.
इग्नू से की ग्रेजुएशन
ग्रेजुएशन तक जुनैद अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं थे. इंटरमीडिएट तक उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग के जरिए अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. ग्रेजुएशन के आखिरी साल में उन्होंने यूपीएससी में जाने का मन बनाया. जुनैद के इस सपने ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग ज्वाइन कर ली. यहां उन्होंने कड़ी मेहनत कर तैयारी शुरू कर दी.
पांचवें प्रयास में मिली सफलता
जुनैद अहमद लगातार तीन बार यूपीएससी में फेल हो गए. इस दौरान उन्होंने काफी धैर्य का परिचय दिया और चौथा प्रयास किया. चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा तो पास कर ली लेकिन रैंक 352 आई. ऐसे में उनको आईआरएस सेवा मिली. हालांकि जुनैद आईएएस अफसर बनने की ठान चुके थे. इसलिए उन्होंने पांचवा प्रयास किया. इस बार उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया.
यहां देखें जुनैद का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
दूसरे लोगों को जुनैद की सलाह
जुनैद अहमद का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. वे मानते हैं कि आपका एजुकेशन बैकग्राउंड कुछ भी हो, लेकिन अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो जरूर करें. उनके मुताबिक सभी लोगों को शुरुआत से ही अच्छी तरह पढ़ाई करनी चाहिए ताकि बेस क्लियर हो जाए. बेस क्लियर होने के बाद अगर आप हर दिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करेंगे तब भी आप यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. वे कहते हैं कि यहां मिलने वाली असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और लक्ष्य प्राप्त होने तक लगातार मेहनत करनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः RPSC Assistant Professor Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर दोबारा मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI