Success Story Of IAS Topper Mandar Jayantrao Patki: महाराष्ट्र के मंदार पत्की का यूपीएससी का सफर सच में लोगों के लिये एक उदाहरण है. सबसे खास बात ये है कि मंदार ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिये कभी कोई कोचिंग नहीं ली. इन सब बातों के बावजूद मंदार ने अपने पहले ही प्रयास में 22वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की.
एक इंटरव्यू के दौरान मंदार ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा को लेकर कई मिथ्स हैं, जिनसे आपको बाहर निकलना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड अच्छा रहा है तो आपकी सफलता के चांस अधिक हैं. वह कहते हैं कि यह सब मायने नहीं रखता. जो सबसे जरूरी चीज मायने रखती है वो ये है कि आपके अंदर मेहनत करने का कितना जज्बा है. अगर आप पूरी लगन के साथ तैयारी करें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए साक्षात्कार में मंदार पत्की ने कई महत्वपूर्ण चीजें साझा की हैं.
प्लानिंग बनाकर करें पढ़ाई
मंदार कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा प्लानिंग बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए. उनका कहना है कि सबसे अहम चीज है कि आपको सही गाइडेंस और सही रिर्सोस का चुनाव करना. मंदार ने अपनी तैयारी के दौरान लिमिटेड रिसोर्स और मल्टीपल रिवीजन किया. जिस कारण उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल गई. वह अधिक किताबें पढ़ने पर जोर नहीं देते थे बल्कि जो पढ़ा है उसे ही बार-बार रिवाइज करते थे. जो जरूरी लगता था उसके नोट्स बनाते थे.
आंसर राइटिंग की जमकर करें प्रैक्टिस
मंदार कहते हैं कि ऑप्शनल का चुनाव काफी सोच-समझकर करना चाहिए. यह आपके सेलेक्शन से लेकर रैंक बनाने तक में बेहद महत्वपूर्ण कार्य करता है. इसलिये उस चीज का चुनाव करें जिसमें आपको रुचि हो. मेन्स के लिए किताबों से तैयारी करने के साथ-साथ आंसर राइटिंग की जमकर प्रैक्टिस करें. ये आपके अंक में इजाफा कराने में मदद करेगी. सही से आंसर लिखना आना बेहद जरूरी है. एनसीईआरटी की किताबें, करेंट अफेयर्स के लिए न्यूज पेपर पढ़ें. परीक्षा के एक महीने पहले जमकर रिवाइज करें पर जोर दें.
यहां देखें मंदार पत्की द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो
मंदार की सलाह
मंदार कहते हैं कि सब कुछ अच्छे से प्लान करके करना चाहिए. इससे आपका समय अधिक खर्च नहीं होगा. अपनी तरफ से पूरा प्रयास जारी रखें और स्ट्रेस ना लें. पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेना बेहद आवश्यक है.जिस दिन आप कड़ी मेहनत के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं रास्ते खुद ब खुद खुलते जाते हैं. इसलिये प्रयास जारी रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI