IAS Success Story: यूपीएससी में Vasu Jain ने सेल्फ स्टडी की बदौलत हासिल की सफलता, जानें कोचिंग को लेकर उनका नजरिया
Vasu Jain Success Story: वासु के मुताबिक सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए सही गाइडेंस और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.
Success Story Of IAS Topper Vasu Jain: यूपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त करने के लिए सेल्फ स्टडी का अहम योगदान होता है. हर साल तमाम ऐसे उदाहरण सामने आते हैं, जो इस बात को साबित करते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC CSE 2020) में ऑल इंडिया रैंक 67 प्राप्त करने वाले वासु जैन (Vasu Jain) की कहानी बताएंगे. वासु ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता हासिल की. आज जानते हैं कि उन्होंने किस तरह अपनी स्ट्रेटजी तैयार की और सिविल सेवा का सपना पूरा किया.
ऐसे बनाई तैयारी की स्ट्रेटेजी
वासु के मुताबिक सबसे पहले उम्मीदवारों को तैयारी के लिए एनसीईआरटी की बेसिक किताबें पढ़नी चाहिए. जब आप इन्हें अच्छी तरह पढ़ लें, उसके बाद स्टैंडर्ड किताबों से तैयारी करें. पढ़ाई के साथ-साथ छोटे नोट्स बना लेता कि रिवीजन करने में आसानी हो. उनका मानना है कि आप प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम की तैयारी के लिए अलग अलग रणनीति बना सकते हैं. हालांकि दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ भी की जा सकती है.
कोचिंग करना जरूरी है या नहीं?
वासु का मानना है कि कोचिंग को लेकर लोगों का अपना अलग अलग नजरिया होता है. अगर आपके पास सही गाइडेंस है, तो आप बिना कोचिंग के आगे बढ़ सकते हैं. हालांकि कोचिंग के जरिए आपको सही गाइडेंस और प्रतियोगी माहौल मिलता है. यहां जाकर आपको मोटिवेशन भी मिलता है. इन सबके अलावा सेल्फ स्टडी सफलता में सबसे जरूरी भूमिका निभाती है.
यहां देखें वासु जैन का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य लोगों को वासु की सलाह
वासु जैन के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस देख लेना चाहिए और उसके हिसाब से पढ़ाई का शेड्यूल बनाना चाहिए. आप सीमित किताबों के साथ तैयारी करें और जब आपको जरूरत महसूस हो तो इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. आज के दौर में स्मार्ट स्टडी भी काफी जरूरी होती है. कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और बेहतर स्ट्रेटजी यूपीएससी में सफलता में अहम भूमिका निभाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI