Success Story Of IAS Topper Vishal Saraswat : आज आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 591 हासिल करने वाले विशाल सारस्वत (Vishal Saraswat) के बारे में बताएंगे. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले विशाल पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी में आए. विशाल को सफलता दूसरे प्रयास में मिली. खास बात यह है कि बिना कोचिंग के विशाल ने अपनी मंजिल को हासिल करके नई मिसाल कायम की. आज आपको उनके यूपीएससी के सफर के बारे में बताएंगे. 


कोचिंग को लेकर विशाल की राय
विशाल के मुताबिक सबसे पहले हमें खुद की क्षमता और इंटरेस्ट के बारे में अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. इसके बाद आप यूपीएससी टॉपर्स के इंटरव्यू देखें और ब्लॉग पढ़ लें. विशाल का मानना है कि यूपीएससी के लिए कोचिंग जरूरी नहीं होती. अगर आपको सही गाइडेंस ना मिले तो आप कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन यहां सफलता आपको कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी की बदौलत ही मिलेगी.


सकारात्मक रवैया बेहद जरूरी 
विशाल के मुताबिक उन्होंने सिलेबस को समझा और अपना स्टडी मैटेरियल तैयार किया और बेहतर रणनीति के साथ तैयारी में जुट गए. पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यूपीपीएससी (UPPSC) 2019 में रैंक 1 हासिल की और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे. उन्होंने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और कड़ी मेहनत कर मंजिल हासिल कर ली.


यहां देखें विशाल सारस्वत का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को विशाल की सलाह 
विशाल का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. उनके मुताबिक बेहतर तैयारी के लिए आप एनसीईआरटी को जरूर पढ़ें. वे कहते हैं कि जब तक आप हर दिन इसके लिए प्रयास नहीं करेंगे, तब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए काफी जरूरी होता है. 


यह भी पढ़ेंः UP NHM Recruitment 2021: नर्सिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी का मौका, हजारों पदों पर निकली भर्तियां


Nursing Job Vacancy 2021: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, BSc Nursing है तो बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI