Success Story Of IAS Topper Alok Kumar:  यूपीएससी परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 41 प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने वाले आलोक कुमार की कहानी काफी दिलचस्प है. जिस कोचिंग को लोग यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरूरी मानते हैं, वही आलोक के काम न आई और बाद सेल्फ स्टडी के दम पर उन्होंने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. 


कोचिंग से नहीं बनी बात 
सब की तरह आलोक ने भी पहले प्रयास के लिए यूपीएससी की कोचिंग ज्वाइन की और तैयारी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने कोचिंग छोड़ दी और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. सेल्फ स्टडी के दम पर आलोक ने दूसरे प्रयास के लिए बेहतर तैयारी की और पुरानी गलतियों को सुधारा. इस बार उनकी रणनीति कारगर रही और उन्होंने 41 रैंक प्राप्त कर ली. इस तरह उन्होंने करीब 3 साल में अपना यूपीएससी का सफर पूरा कर लिया.


स्टडी मैटेरियल कैसे तैयार करें 
आलोक का मानना है यूपीएससी सिलेबस देखें के हिसाब से स्टडी मैटेरियल तैयार करना चाहिए. आप चुनिंदा किताबों के साथ तैयारी करेंगे तो रिवीजन करना आसान होगा. जब आप बार-बार रिवीजन करेंगे तो आप बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे. वे कहते हैं कि अपनी तैयारी के दौरान टेस्ट देकर यह चेक जरूर करें कि आप कहां तक पहुंचे हैं. अपनी तैयारी का एनालिसिस करना बेहद जरूरी होता है. जहां आपको ग़लतियां लगें उन्हें सुधारें और दोबारा बेहतर तरीके से कोशिश करें.


दूसरे कैंडिडेट्स को आलोक की सलाह
यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए आलोक मानते हैं कि एक सही रणनीति के साथ लगातार मेहनत करनी चाहिए. वे कहते हैं कि आपके पास जितने संसाधन हैं उन्हीं में आप अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश करें. तैयारी के वक्त आप एकदम परीक्षा वाला माहौल बनाएं ताकि आप खुद का एनालिसिस अच्छी तरह कर सकें. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट यूपीएससी के लिए बेहद जरूरी होता है. अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


WB Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द, CM ममता बनर्जी ने की घोषणा


MP Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, HC के फैसले और मरीजों की दिक्कत के चलते फैसला 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI