Success Story Of IAS Topper Mamta Yadav: आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2020) में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा करने वाली ममता यादव (Mamta Yadav) की कहानी बताएंगे. जानकर हैरानी होगी कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ममता ने बेहतर रणनीति और सेल्फ स्टडी की बदौलत लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. आज आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह उन्होंने सिविल सेवा का सफर पूरा किया.
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी
ममता यादव मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं के एक स्कूल से हुई. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन करने का फैसला किया. ममता का शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था, इसके लिए उन्होंने कॉलेज खत्म होने के तुरंत बाद तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने फैसला लिया था कि वह कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी पर काफी ध्यान देंगी और उनकी यह रणनीति काफी कारगर भी रही.
लगातार दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा
ममता ने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 556 रैंक प्राप्त की, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हुईं और दूसरा प्रयास करने का फैसला किया. इस बार उनकी रणनीति कारगर रही और उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी और अन्य स्टैंडर्ड किताबों का सहारा लिया. वे मानती हैं कि आप सही दिशा में प्रयास करके यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
यहां देखें ममता यादव का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू
अन्य कैंडिडेट्स को ममता यादव की सलाह
लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली ममता का मानना है कि अगर आप बेहतर तरीके से मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो आप यहां जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. ममता कहती हैं कि आप अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहें. वे कहती हैं समय-समय पर अपनी तैयारी का एनालिसिस करते रहें. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें. उनके मुताबिक सकारात्मक रवैया भी काफी जरूरी होता है.
यह भी पढ़ेंः UPRVUNL JE Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी
IBPS Clerk Recruitment 2021: आईबीपीएस ने क्लर्क के 7855 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI