यूपीएससी टॉपर टीना डाबी एक बार फिर शादी रचाने जा जा रही हैं. आपको बता दें कि 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया काफी ट्रेंडिंग हैं. टीना ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालीं हैं. टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी और मां हिमानी है. टीना का परिवार जयपुर का है. टीना का जन्म भोपाल में हुआ था. लेकिन जब वह स्कूल में पढ़ती थीं. तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली आ गया था. इससे पहले राजस्थान कैडर की आईएएस टीना ने वर्ष 2018 में आईएएस अतहर आमिर से शादी की थी. जो कि ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और वर्ष 2020 में दोनों के बीच तलाक हो गया. मसूरी में प्रशिक्षण के समय टीना डाबी और अतहर में नजदीकियां बढ़ी थीं. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी.


आईएएस 2015 टॉपर टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था. टीना नई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया. वह स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन गई, जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान स्नातक किया है. टीना का शुरू से ही लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना था, उनका मिशन महिलाओं को सशक्त बनाना और अन्य लड़कियों के लिए आदर्श बनना था.​ ​टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल के महाप्रबंधक हैं और उनकी मां हिमानी डाबी पूर्व आईईएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा 2020 परीक्षा में 15वां स्थान हासिल किया था.


प्रदीप ने भी की तस्वीरें साझा
टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं. वह आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम के डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. प्रदीप गवांडे द्वारा भी अपने सोशल मीडिया पर टीना के साथ सगाई की तस्वीरें अपलोड की गई हैं. टीना सोशल मीडिया पर भी अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं.


इंस्टाग्राम पर की ये पोस्ट
टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर कर लिखा है कि 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'. चूरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप की भी ये दूसरी शादी है.


फुल टाइम नौकरी के साथ अपर्णा ने इस प्रकार की पढ़ाई और बन गईं आईएएस अधिकारी


​वेटर की नौकरी के साथ सीखा कंप्यूटर, फिर अंसार ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI