​IAS Tina Dabi: देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक टीना डाबी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. टीना डाबी की पोस्टिंग फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर में बतौर डीएम हैं. टीना अक्सर कर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे से शादी की थी. ये उनकी दूसरी शादी जिसने खूब चर्चाएं बटोरीं थीं. इसके अलावा टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस ऑफिसर हैं. टीना की ही तरह वह भी खूब फेमस हैं.


मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मी टीना की कॉलेज की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वोमेन-दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई है. टीना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. साथ ही उनके कार्य करने के तरीके ने भी उन्हें काफी लोकप्रिय अफसर बना दिया है. इन दिनों  टीना डाबी की यूपीएससी की मार्कशीट वायरल हो रही है. जिसके कारण टीना डाबी एक बार फिर इंटरनेट पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं.  




वायरल हुई मार्कशीट
इंटरनेट में वायरल होती मार्कशीट के मुताबिक टीना ने यूपीएससी एग्जाम में 52.49 फीसदी अंक हासिल किए थे. जिसे देखकर यूपीएससी एग्जाम के स्तर कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि परीक्षा में टॉप करने वाली टीना के अंक 52.49 फीसदी थे और वह यूपीएससी टॉपर बनीं. वायरल मार्कशीट में देखा जा सकता है कि निबंध लेखन के पेपर में उन्हें 250 में से एक 145 अंक, जीएस फर्स्ट में 119, जीएस सेकंड में 84, जीएस थर्ड और फोर्थ में 111 व 110, पोलिटिकल साइंस फर्स्ट में 128 व सेकंड में 171 अंक हासिल किए थे. जबकि इंटरव्यू में उन्हें 275 में से 195 नंबर मिले थे. ABP Live इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि इंटरनेट पर वायरल मार्कशीट वाकई टीना डाबी की है.  


यह भी पढ़ें-


​Indian Coast Guard Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड में होने जा रही 255 पद पर भर्तियां, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI