प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. कई अभ्यर्थी तो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तक क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनके हाथ निराशा लगती है, ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि परीक्षा के इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.


यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल-  


1. सवाल- पूरे देश को अगर 10 राज्यों में बांटना तो कैसे बांटेंगे?
जवाब- इन्हें जगह के हिसाब से बांटा जा सकता है. जैसे कि मैदानी इलाकों, हिमालयी राज्य, नॉर्थ ईस्ट राज्यों को एक करके 10 राज्य बनाए जा सकते हैं.


2.सवाल- खट्टा शहद दुनिया के किस देश में पाया जाता है?
जवाब- ब्राजील.  


3.सवाल- वो कौन सा पेड़ है जिस पर चढ़ा नहीं जा सकता है?
जवाब- केले के पेड़ में चढ़ा नहीं जा सकता है.  


4.सवाल- किसी भी पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा होता है?
जवाब- पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा पेड़ कटहल का होता है.


5.सवाल- कटे हुए सेब का रंग क्यों बदल जाता है?
जवाब- इसके पीछे एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है. सेब में कैटीचिन, पालीफिनोल और कैफीटेनिन अम्ल पाए जाते हैं. जब सेब को काटा जाता है तो उसमें उपस्थिति फिनोल एसिड हवा के संपर्क में आते हैं.


6.सवाल- बीकानेर नमकीन के लिए क्यों फेमस है?
जवाब- सबसे बड़ा कारण है मौसम. साथ ही पानी की कमी.


7.सवाल- इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- डॉल्फिन.  


8.सवाल- ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
जवाब- नाई.


9.सवाल- घुटने की कटोरी का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब- फेमुर स्कैपुला पटेला टिबिया.


10.सवाल- लड़की को देख व्यक्ति ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, दोनों का रिश्ता क्या है?
जवाब- पिता और पुत्री.


​​बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए बेहद काम आएगी ये रणनीति, जानें तैयारी करने का आसान तरीका


​​सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज ही इस मेल पर भेजें डाक्यूमेंट्स, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI