Success Story Yashni Nagrajan: आज हम आपको पूरे समय काम करके यूपीएससी की परीक्षा में 57वीं रैंक लाने वाली यशिनी नागराजन की कहानी बताएंगे. उन्हें चौथी बार सफलता मिली, लेकिन वे कभी जॉब नहीं छोड़ी और लगातार मेहनत करती रहीं. उन्होंने बताया कि वे काम के अलावा हर दिन चार से पांच घंटे पढ़ाई करने के लिए भी समय निकालती थीं. वहीं वह वीकेंड पर अधिक अध्ययन करने की कोशिश करती थीं.


यशिनी को आरबीआई में नौकरी मिली क्योंकि वे पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना था. इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहें. वे तैयारी करने के लिए पूरे दिन काम करते थी. अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती तैयारी के लिए समय निकालने की थी. ऐसे में उन्होंने चार से पांच घंटे प्रतिदिन पढ़ाई में बिताए. वे लगातार तैयारी इस तरह करती रहीं. उन्हें कई बार असफलता मिली, लेकिन वे निराश नहीं हुईं.


यशिनी ने तीसरी बार यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की, लेकिन उनकी 834 रैंक आई थी. वे इससे खुश नहीं थीं क्योंकि उन्हें सिर्फ आईएएस अधिकारी बनना था. ऐसे में उन्होंने फिर से प्रयास करके रैंक को सुधारने का निर्णय लिया. उन्हें पिछली बार की कमियों को सुधारते हुए ऑल इंडिया में 57वीं रैंक मिली. उन्हें चौथी बार आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हुआ. यशिनी कहती हैं कि इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो लगातार मेहनत करनी होगी और अपनी रणनीति पर बहुत ध्यान देना होगा.


ये दी सलाह  


यशिनी यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को समय व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह देती हैं. वे कहती हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत सारा मुफ्त मटेरियल इंटरनेट पर उपलब्ध है. आप अपनी रणनीति को बेहतर बनाएं, समय का प्रबंधन करने का ध्यान रखें, सिलेबस को बार-बार दोहराएं, अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन पर काम करें. वे कहती हैं कि इन सभी बातों को ध्यान में रखने से आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा क्लियर करने के लिए इस तरह तैयारी, IAS निशा ने दी ये सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI