(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IB ACIO Admit Card 2021: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इंटेलीजेंसी ब्यूरो में 2000 पदों की भर्ती
IB ACIO Admit Card 2021: इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/ एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स IB ACIO Admit Card 2021 ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
IB ACIO Admit Card 2021: होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 एग्जीक्यूटिव के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई किये थे वे आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इंटेलीजेंस ब्यूरों में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
आईबी एसीआईओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक
आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव परीक्षा का पैटर्न
इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ IB ACIO के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा दो टियर में होगी. हर टियर के लिए 1-1 घंटा समय निर्धारित है. टियर-1 में बहुविकल्पीय टाइप के कुल 100 प्रश्न होंगे. इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल / एनालिटिकल / लॉजिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा एवं जनरल स्टडीज से प्रश्न आयेंगे.
आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर लिखित परीक्षा टियर 1 में हर सही उत्तर के लिए एक मार्क्स दिए जायेंगे, वहीं हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जायेंगे. जो कैंडिडेट्स टियर 1 में सफल होंगें उन्हें टियर -2 की परीक्षा में शामिल किया जाएगा. टियर -2 की परीक्षा निबंधात्मक प्रकार की होगी.
टियर -1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम निर्धारित कट-ऑफ 35 मार्क्स है. जबकि ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 34 अंक और एससी/एसटी & एक्स सर्विस मेन के लिए 33 अंक कट-ऑफ तय किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार टियर 2 परीक्षा के लिए कुल रिक्तियों की संख्या के 10 गुना (20 हजार) कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट में सफल घोषित किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI