Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Recruitment 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो {IB-आईबी} ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2020 {आईबी एसीआईओ भर्ती 2020} का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स गृह मंत्रालय के तहत आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए चाह रखते हैं. वे अपने ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 09 जनवरी 2021 के पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2000 रिक्त पदों को भरा जाएगा.


रिक्तियों की संख्या- 2000 पद


पदों का विवरण:


असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेडII- 2000 पद




  • अनारक्षित - 989 पद

  • ईडब्लयूएस - 113 पद

  • ओबीसी417 पद

  • एससी - 360 पद

  • एसटी121 पद


महत्वपूर्ण तिथियां:




  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख़- 19 दिसंबर 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 जनवरी 2021 को 59 बजे तक


शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री पास हो.


आयु सीमा: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से अधिक नहीं होना चहिये. आरक्षित वर्षग के कैंडिडेट्स को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जायेगी.




आवेदन शुल्क:




  • सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए - 600 रुपये

  • एससी, एसटी के लिए - 500 रुपये


नोट: फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है.


वेतनमान - लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते


आवेदन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो. उसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन नीचे दिए गए दो स्टेप में अप्लाई करे.


स्टेप – 1 : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कैंडिडेट्स की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉगइन डिटेल्स व पासवर्ड आ जाएगा.  


स्टेप - 2 – इसके बाद फिर से लॉग इन करें और पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डालें. निर्धारित साइज़ में फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें तथा एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन करें. बाद में एक बार रीचेक कर सबमिट करदें.


IB ACIO 2020 notification - पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें


आवेदन का Direct Link


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI