IBPS Calendar 2022-23: आईबीपीएस ने जारी किया कैलेंडर, क्लर्क सहित अन्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी यहां देखें तारीखें
IBPS Calendar: आईबीपीएस ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अब तारीखें देख सकते हैं.
Institute of Banking Personnel Selection Calendar 2022-23: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने आईबीपीएस कैलेंडर 2022-23 जारी किया है. जिसके द्वारा संस्थान ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद ( Clerk, Probationary Officers and Specialist Officers Post) के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट (Official Site) ibps.in के माध्यम से परीक्षा की तारीखें (Exam Dates) देख सकते हैं.
जारी कैलेंडर के अनुसार (According to Released Calendar) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 3 सितंबर, 4, 2022 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. परिवीक्षाधीन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) 15, 16, 22, 2022 और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 26 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. विशेषज्ञ अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 24 दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा.
NEET UG 2021: एमसीसी ने जारी किया स्टेट्स काउंसलिंग का शेड्यूल, यहां देखें
आरआरबी की प्रीलिम्स परीक्षा 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त, 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं अधिकारी स्केल I और III के लिए एकल परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही मुख्य परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं, ऑफिस असिस्टेंट स्केल I के लिए 1 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन होगा.
पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड (Online Mode) के माध्यम से होगी. उम्मीदवार को प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही बार पंजीकरण करना होगा. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट (Official Site) देख सकते हैं.
JSSC: झारखण्ड में निकलीं असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर सहित कई पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI