IBPS Calendar 2023 To Release Soon: हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक पर्सनल एग्जामिनेशन बहुत सी परीक्षाएं आयोजित करवाता है. इनमें सीआरपी पीओ/एमटी, सीआरपी आरआरबी, सीआरपी क्लर्क और सीआरपी स्पेशल ऑफिसर जैसे बहुत से एग्जाम शामिल होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 की परीक्षाओं के लिए आईबीपीएस कैलेंडर दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 के महीने में जारी किया जा सकता है. कैलेंडर जारी होने के बाद ये साफ हो जाएगा कि कौन सी परीक्षा किस तारीख पर होगी. जारी होने के बाद इस वेबसाइट से विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी विस्तार में पायी जा सकती है – ibps.in


ऐसे करें आईबीपीएस बैंक परीक्षाओं की तैयारी



  • किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है प्लान. सबसे पहले एक स्टडी प्लान बनाएं और उसके अंतर्गत सिलेबल से लेकर, तैयारी के तरीके और टाइम-टेबल तक सब कुछ शामिल करें.

  • पहले चरण में परीक्षा का सिलेबस डिटेल में देखें और उसी के हिसाब से अपनी स्ट्रेटजी प्लान करें. शुरू में कोई भी हिस्सा न छोड़ें और सब कुछ कवर करने की कोशिश करें. उसके बाद किताबों के इंतजाम पर जाएं और देखें कि किताबें और बाकी स्टडी मैटीरियल कहां से अरेंज कर सकते हैं.

  • कुछ स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन भी उपलब्ध रहता है. आप चाहें तो यहां से भी कोर्स के लिए सामग्री जुटा सकते हैं. कई वेबसाइट्स पर आपके डाउट्स और सवालों के जवाब भी बहुत अच्छी तरह समझाये जाते हैं. इनकी मदद ले सकते हैं.

  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना न भूलें. सिलेबस के जिस हिस्से को तैयार कर लें उसका टेस्ट देकर उसे पक्का कर लें. जैसे ही तैयारी अंतिम चरण में पहुंचे पिछले साल के प्रश्न-पत्र हल करके अपनी तैयारी पक्की करें और कहां गलतियां कर रहे हैं ये देखें. कई वेबसाइट्स पर आपको फ्री मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करने और डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाएगी.

  • बैंक परीक्षाओं में मुख्य तौर पर ये पांच विषयों से ही सवाल आते हैं. रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल/बैंकिंग/फाइनेंशियल अवेयरनेस. इनमें से कोई भी हिस्सा न छोड़ें.

  • तैयारी के लिए न्यूज पेपर जरूर पढ़ें और इस बात का ध्यान रखें कि एक समय पर एक ही विषय पर फोकस करें. सिलेबस को स्टेज बाय स्टेज कवर करें और जब एक हिस्सा पक्का हो जाए तभी अगले हिस्से पर जाएं.

  • इसके साथ ही पिछले साल का कटऑफ देखें और उसी हिसाब से अपनी तैयारी करें. देखें कि आप मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स ला पा रहे हैं या नहीं. जिन हिस्सों में अच्छा परफॉर्म न कर पाएं उन्हें अलग से तैयार करें.

  • अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस मॉक टेस्ट सॉल्व करके जान लें और उसी अनुरूप तैयारी को आगे बढ़ाएं.


यह भी पढ़ें: SSC JE परीक्षा के लिए अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI