IBPS Clerk Registration 2023 Last Date Extended: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब उनके पास आईबीपीएस क्लर्क पद पर आवेदन करने का एक और मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने क्लर्क पद पर अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. इन भर्तियों के लिए अब 28 जुलाई 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई थी. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो मौका चूक गए हों, वे इस अवसर का लाभ उठाएं और जल्द फॉर्म भर दें. ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा.


कब होगी परीक्षा आयोजित


आईबीपीएस क्लर्क पद पर चयन परीक्षा के माध्यम से होगा. प्री परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 के महीने में किया जाएगा. नतीजे आएंगे सितंबर/अक्टूबर 2023 के महीने में. इसी के साथ मेन एग्जाम का आयोजन होगा अक्टूबर 2023 के महीने में. इनकी पक्की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. इसके लिए लगातार वेबसाइट चेक करते रहें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4045 क्लर्क के पद विभिन्न बैंकों में भरे जाएंगे. आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता समेत अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. परीक्षाओं के सारे चरण पूरे होने और रिजल्ट आने के बाद अप्रैल 2024 तक प्रोविजनल एलॉटमेंट हो जाएगा.


यहां से करें अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in. इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएक्सएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे.


इन बैंकों में होगी नियुक्ति


सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति इन बैंकों में होगी - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.


यहां देखें नोटिस. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


 यह भी पढ़ें: Indian Air Force में 3500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI